बताया नहीं,पर यहां गाकर जताया था जयललिता ने अपना पहला प्‍यार
ऐसे खोले दिल के राज
1999 में इन्होंने सिमी गरेवाल के शो में अपने दिल की कई बातें खोलीं। इन्होंने बताया कि कभी भी उनके ऊपर कोई दुख आया तो वो हमेशा बोल्ड रहीं। कभी रोईं नहीं। इसी का नतीजा होता था जब अंदर ही अंदर पल रहा दुख गुस्से के रूप में जनता के ऊपर फूट पड़ता था। यहां उन्होंने ये भी बताया था कि कैसे एक बेहद शर्मीली लड़की के तौर पर इन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रखा था। यहां कभी भी, किसी भी मुद्दे पर वह हमेशा पर्दे के पीछे से काम करती थीं। सामने दिखाई नहीं देती थीं। 


बताया नहीं,पर यहां गाकर जताया था जयललिता ने अपना पहला प्‍यार
ऐसे माहौल में हुई परवरिश
शो में उन्होंने बताया कि कैसे वो एक बेहद पारंपरिक और ठेठ रूढ़िवादी माहौल में पली-बढ़ी हैं। यहां सिमी गरेवाल ने उनसे उनके बचपन के बारे में भी ढेर सारी बातें की। उस बचपन के बारे में जो उन्होंने अपनी मां की कमी में बिताया। दरअसल इनकी मां एक एक्ट्रेस थीं और अक्सर शूट के चलते वो बाहर ही रहती थीं। ऐसे में मां और बेटी की मुलाकात बहुत कम ही हो पाती थी।

 


ये था इनका पहला क्रश
यहां जयललिता ने अपने पहले क्रश पर से भी पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि उनका पहला क्रश क्रिकेटर नारी कौन्ट्रैक्टर से था। उसके बाद उनका दूसरा क्रश एक्टर शम्मी कपूर से भी रहा। हालांकि वह कभी भी इन दोनों से मिल नहीं पाईं। इसके बावजूद दोनों के लिए इनके दिल में बहुत जगह थी। सिर्फ यही नहीं, जयललिता ने यहां सिमी गरेवाल के शो पर अपने पसंदीदा गाने की चंद लाइनें भी गुनगुनाईं। इनका ये फेवरेट सॉन्ग था 'आजा सनम, मधुर चांदनी में हम...।' आप भी सुनिए जयललिता को अपना ये फेवरेट गाना गुनगुनाते हुए।


बताया नहीं,पर यहां गाकर जताया था जयललिता ने अपना पहला प्‍यार
MGR को मानती थीं अपना सबकुछ
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जयललिता ने 28 फिल्मों में काम किया है और ये सभी फिल्में इन्होंने फेमस तमिल एक्टर MGR के साथ की। जयललिता ने MGR को अपनी मां, पिता, दोस्त और गाइड सबकुछ बताया। इतना बताने पर सिमि गरेवाल ने उनसे पूछा, तो क्या आप उनसे प्यार भी करने लगी थीं। ये सवाल सुनकर जयललिता जरा मुस्कुराईं और बोलीं कि वो बहुत अच्छे व्यक्ित थे। उनसे जो कोई भी मिलता वो प्यार कर बैठता।


बताया नहीं,पर यहां गाकर जताया था जयललिता ने अपना पहला प्‍यार
कभी नहीं मिला बिना शर्तों का प्यार
यहां जयललिता ने कहा कि उन्हें कभी भी किसी से बिना शर्त वाला प्यार नहीं मिला। उनके मुताबिक इस तरह का प्यार सिर्फ कहानियों, फिल्मों और किताबों में ही मिलता है। यहां उन्होंने ये भी बताया कि उनका राजनीतिक कॅरियर भी बहुत आसान नहीं रहा। सिर्फ इसलिए क्योंकि वो एक महिला थीं। आज अम्मा के नाम से ज्यादा जानी जाने वालीं जयललिता हमारे बीच नहीं हैं। फिर भी अपनी इन सब यादों के जरिए वो हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk