कभी दुर्गा कभी रानी झांसी बनीं सोनिया गांधी
पिछले चुनावों में मुरारादाबाद में सोनिया गांधी का पोस्टर काफी चर्चा का विषय बना था जिसमें वे दुर्गा के अवतार में नजर आयी थीं। इसी तरह जबलपुर में एक पोस्टर में सोनिया गांधी को झांसी की रानी के रूप में दिखाया गया था।
दंबग राहुल गांधी
राहुल गांधी पर काफी फनी कमेंट और पिक्चर्स सामने आते रहे हैं पर सबसे खास रहा था ये पोस्टर जो चुनावों के दौरान उनको दबंग लुक में दिखाते हुए सामने आया था। इस पोस्टर में सलमान खान की जगह राहुल गांधी का चेहरा ल्गा कर उन्हें अपराध के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया गया था।
बाबा जिन पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप
महाकाली मायावती
इस लिस्ट में उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती भी शामिल हैं। उन्हें चुनावों के दौरान पोस्टर पर काली के अवतार में दिखाया जा चुका है जहां विरोधी नेता उनसे रहम की भीख मांग रहे हैं और आरक्षण का सर्मथन कर रहे हैं।
ब्लास्ट के बाद मालेगांव एक 'सुपरमैन' की वजह से भी आया था दुनिया की चर्चा में
अखिलेश और राहुल की दोस्ती
पिछले उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों के दौरान समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और राहुल गांधी के गठवंधन को हाई लाइट करते एक पोस्टर में अखिलेश और राहुल फिल्म शोले के जय वीरू बने दिखाये गए थे।
पसीना शर्म नहीं सफलता का सर्टिफिकेट है, मिताली राज से पहले ये सेलेब्स भी भद्दे कमेंट पर दे चुकीं जवाब
केशव बने सुदर्शन धारी कृष्ण
इन्हीं चुनावों के दौरान राज्य का चीर हरण करने वाली बुराई का नाश करने के लिए उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार में डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्या को पोस्टर पर सुदर्शन चक्र लिए हुए कृष्ण के रूप में दिखाया गया था।
हीरो केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसी ना किसी बात को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, पर अगर बात की जाये उनके सबसे ज्यादा चर्चित पोस्टर की तो वो रहा दिल्ली में भारी मतों से विजय के बाद आया ये पोस्टर। इसमें केजरीवाल को शाहिद कपूर की फिल्म के पोस्टर की तर्ज पर फटा पोस्टर निकला हीरो कैप्शन के साथ दिखाया गया है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk