कानपुर। ऋतिक रोशन , टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'वॉर का पहला गाना 'घुंघरू' रिलीज हो गया है। फिल्म में ये सांग ऋतिक रोशन और वाणी कपूर पर पिक्चराइज किया गया है। गाने के वीडियो में उनके बीच की कमाल की केमिस्ट्री नजर आ रही है। गाने को लॉन्च करने की खबर यशराज फिल्मस ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर दी है।
It's time to party, #Ghungroo todke!💃🏻🕺🏻Song OUT NOW @iHrithik @Vaaniofficial @VishalDadlani @ShekharRavjiani @raiisonai @shilparao11 #Kumaar @iTIGERSHROFF #SiddharthAnand #WAR #HrithikVsTiger @BoscoMartis @csgonsalves @TheTusharKalia https://t.co/D2xW7SzSkY
— Yash Raj Films (@yrf) September 5, 2019
पुराने गाने का रीमिक्स
बेहद खूबसूरत लोकेशंस पर शूट किए गए इस सॉन्ग को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गाया है। 'घुंघरू' सॉन्ग एक पुराने गाने 'मोहे आई न जग से लाज...' का रीमिक्स दर्जन है। 'वॉर' के इस सॉन्ग को विशाल-शेखर ने कंपोज किया है। गाने में ओल्ड और न्यू के मिक्स का शनदार इफेक्ट दिया गया है और इसे काफी पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं।
आ चुका है ट्रेलर
पहली बार एक साथ नजर आने जा रहे बॉलीवुड के दो डांसिंग और एक्शन स्टार ऋतिक और टाइगर की फिल्म 'वॉर' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है और उसे भी बेहद पसंद किया गया था। ट्रेलर को देख कर लग रहा है कि फिल्म में कमाल का एक्शन होगा। 'वॉर' इस साल गांधी जयंती यानी 2 अक्तूबर को रिलीज होगी। इसमें ऋतिक, टाइगर और वाणी के अलावा वाणी अनुप्रिया और दीपानिता शर्मा भी काम कर रही हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk