कानपुर। शाहरुख खान और गौरी खान की प्रेम कहानी बॉलीवुड की किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं है। दोनों ने छह साल तक एक दूसरे को डेट किया और कई उतार-चढ़ाव के बाद वे 1991 में शादी के बंधन में बंध गए।
शादी के पहले वे गौरी छिब्बर थीं और उन से शादी करने के समय शाहरुख खान 26 साल के थे। शाहरुख का मानना है कि उनकी पत्नी उनकी खुशकिस्मती है क्योंकि उनके बॉलीवुड करियर को उनसे शादी करने के बाद ही सक्सेज मिली थी।
मिड-डे के साथ एक साक्षात्कार में 'शाहरुख खान ने कहा किउन्हें याद है कि जब शादी के पांच छह दिन ही हुए थे जब वे मुंई आये थे। उनकी शहर में पहली रात थी, जब गौरी शाम को पूरी तरह से तैयार हो कर चूड़ा और इंडियन आउटफिट पहने फिल्म सिटी आई थीं और सुबह 6 बजे तक बैठी रहीं जहां हेमा मालिनी उनको डायरेक्ट कर रही थीं।
मिड-डे को ही गौरी खान ने भी बताया कि वे अपने पति का सम्मान इसलिए करती हैं क्योंकि वह उन्हें बिना शर्त सपोर्ट करते हैं। गौरी हमेशा अपने काम को लेकर उनसे चर्चा करती हैं और उनकी बातचीत हमेशा फायदेमंद साबित होती है
गौरी का अपना एक सफल करियर है। वो फिल्म निर्माण कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और इसकी सहायक कंपनियों की को-फाउंडर और को-चेयर पर्सन हैं। 2018 में वो फोर्च्यून की "सबसे शक्तिशाली 50 महिलाओं" की सूची में शामिल हुईं।
अगस्त 2017 में, गौरी ने अपने डिजाइन स्टूडियो, 'गौरी खान डिजाइन्स' लॉन्च किया, जो जुहू, मुंबई में 8,700 वर्ग फुट में फैला है। उन्होंने घरेलू सामान के लिए रॉबर्टो कैवल्ली और राल्फ लॉरेन सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ कोलोबरेट किया है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk