नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय टेस्ट बल्लेबाज रहे वसीम जाफर ने सोमवार को बेस्ट टी-20 इलेवन चुनी। इस टीम में जाफर ने किसी भारतीय बल्लेबाज को जगह नहीं दी। उन्होंने हर देश से एक-एक खिलाड़ी को चुना। भारत की तरफ से सिर्फ गेंदबाज को इसमें मौका मिला और वो बॉलर हैं तेज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। वहीं विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे बल्लेबाजों को जाफर ने टी-20 टीम में मौका नहीं दिया।

पाक बल्लेबाज आजम को चुना

जाफर ने सलामी जोड़ी के रूप में वार्नर और बाबर आजम को चुना। नंबर तीन का स्थान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने हासिल किया और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को नंबर चार का स्थान दिया गया। दिलचस्प बात यह है कि जाफर ने प्रत्येक देश के एक खिलाड़ी को चुनने की शर्त के साथ अपनी टी 20 इलेवन को लिस्टेड किया। मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को शामिल किया गया।

नेपाल के गेंदबाज को भी शामिल किया

इस लिस्ट में कोहली के नाम न होने के अलावा दूसरा चौंकाने वाला नाम नेपाल के संदीप लमीछाने का है। जाफर ने संदीप को अफगानिस्तान के राशिद खान से आगे रखा। राशिद की जगह संदीप को शामिल करने से कुछ लोग हैरान हैं। वैसे बता दें राशिद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में से एक हैं मगर जाफर की नजर में राशिद अभी बेस्ट की लिस्ट में शामिल नहीं होते।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk