कानपुर। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ फिल्म War का Day 1 Box Office Collection सबकी उम्मीद से कहीं ज्याजा रहा है। अपने साथ ही रिलीज हुई फिल्म 'जोकर' और 'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' को काफी पीछे छोड़ कर 'वॉर' ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। ओपनिंग के मामले में फिल्म ने इस साल में रिलीज हुई दूसरी बड़ी फिल्मों को भी अपने से पीछे कर दिया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक 'वॉर' ने पहले दिन ही 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की जबरदस्त ओपनिंग की है। फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट किया है कि फिलम् ने बिग बैंग के साथ शुरूआत की है।
Biggg *Day 1* number on the cards... #War starts with a big bang!
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 2, 2019
सारे क्षेत्रों में बढ़िया कमाई
सबसे बड़ी बात तो ये है कि 'वॉर' ने 50 करोड़ की कमाई तो हिंदी भाषी स्टेटस में ही कर ली है। जबकि बाकी रीजनल लेंगंवेजस में भी अच्छा परफार्म करते हुए फिल्म ने पहले दिन ही 55 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।'वॉर' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर आया। लोग दो जोनेरेशन के एक्शन और डांसिंग स्टार्स को एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे। ये फिल्म देश के करीब 3800 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और हर जगह टिकटस के लिए लाइन लगाए थे।
स्टूडेंट टीचर की 'वॉर'
फिल्म की कहानी 'कबीर' (ऋतिक रोशन) और उसके स्टूडेंट 'खालिद' (टाइगर श्रॉफ) के बीच चेज पर बेस्ड है। एक शातिर कल्पिट के पकड़ने के लिए उसी के ट्रेड किए स्टूडेंट को चुना जाता है।इसके बाद नजर आता है जबरदस्त एक्शन, बाइक, कार, की चेज, और हेलीकॉप्टर, बर्फ पहाड़ हर जगह हैरान कर देने वाली फाइट। फिल्म की कहानी में कई ट्विस्ट भी हैं और एंड भी सरप्राइजिंग है। यही वजह है कि 'वॉर' देखने वालों को पसंद आ रही है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk