आसुस जेनफोन 3एस मैक्स
14999 रुपये की कीमत का ये फोन एंड्रायड 7.0 पर चलता है। फोन में मीडिया टेक एमटी 6750 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में 3 जीबी रैम के साथ 5000 एमएएच की बैट्री है। 5.2 इंच के साथ फोन में 1,280x720 पिक्सल का रिजेल्यूशन है।
मोटो जी 5 प्लस
मोटो जी 5 प्लस एक स्मार्ट बजट फोन है। 16999 रुपय की कीमता का ये फोन आप को 5.2 इंच की स्क्रीन के साथ 1,920x1,080 पिक्सल का रिजेल्यूशन है। फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर है। ये फोन एंड्रायड 7.0 नॉट पर चलता है। 4 जीबी रैम के साथ फोन में क्वालकॉम मिडरेंज स्नैपड्रेगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा हुआ है।
वन प्लस 3 टी
29999 रुपये की रेंज में ये फोन मार्केट में मौजदू है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 821 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दी गई है। फोन 7.1 एंड्रायड के साथ क्लीन लुकिंग ऑक्सीजन ओएस पर बना है। 5.5 इंच स्क्रीन के साथ 1,920x1,080 पिक्सल रिजेल्यूशन है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 4 पड़ा हुआ है।
एचटीसी यू अल्ट्रा
एचटीसी यू अल्ट्रा मार्केट में 51974 की रेंज में मौजूद है। मेटल बॉडी के साथ फोन यू अल्ट्रा टेक्नोलॉजी पर बना है। 5.7 इंच स्क्रीन के साथ 2,560x1,440 पिक्सल का रिजेल्यूशन है। फोन एंड्रायड 7.0 पर चलता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 821 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दी गई है।
सोनी एक्सपीरिया जेड एस
बाजार में सोनी एक्सपीरिया जेड एस 51990 की रेंज में मौजूद है। फोन वाटर और डस्ट प्रूफ है। एंड्रायड 7.1 नॉट के साथ आप को टिपिकल एक्सपीरिया इंटरफेस देगा। फोन में 19 मेगापिक्सल का कैमरा है। 5.2 इंच के साथ 1,920x1,080 पिक्सल का रिजेल्यूशन है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 821 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दी गई है।
एलजी जी सिक्स
मर्केट में एलजी जी सिक्स 51990 की रेंज में मौजूद है। फोन में 5.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। जो बहुत ही स्लीक है। फोन में 2,880x1,440 पिक्सल का रिजेल्यूशन है। फोन वाटर और डस्ट प्रूफ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 821 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है। 13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ फोन एंड्रायड 7.0 नॉट पर चलता है।
गैलेक्सी एस 8
सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी एस 8 को लॉन्च किया है। फोन की स्क्रीन अन्य फोन के मुकाबले एक इंच बड़ी है। क्योंकि सैमसंग ने इसे 5.8 इंच के साथ इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ बनाया है। फोन में 2,960x1,440 पिक्सल का रिजेल्यूशन है। गोरिल्ला ग्लास इसकी स्क्रीन को प्रोटेक्ट करता है। फोन 7.0 नॉट पर चलता है। सैमसंग ने इसे वाटर और डस्ट प्रूफ बनाया है।
गूगल पिक्सल एक्सएल
स्मार्टफोन की बात हो और गूगल पिक्सल का नाम ना आये ये तो नामुमकिन है। 67000 की रेंज में गूगल ने क्लास फोन लॉन्च किया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 821 प्रोससर के साथ 4 जीबी की रैम है। 32 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथये बाजार में मौजूद है। फोन एंड्रायड 7.1 नॉट पर चलता है। 5.5 इंच डिस्प्ले के साथ फोन में 2,560x1,440 पिक्सल रेजिल्यूशन मौजूद है। फोन की स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्ट करता है।
Technology News inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk