जम्मू (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पांचवें चरण के लिए गुरुवार को मतदान जारी है। कुल 37 निर्वाचन क्षेत्र में जम्मू में 20 और कश्मीर में 17 क्षेत्रों में आज सुबह 7 से 2 बजे के बीच मतदान होगा। इसके अलावा 58 खाली सरपंच और 218 रिक्त पंच सीटों के लिए भी मतदान होगा। कश्मीर डिवीजन के 17 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों में, 30 महिलाओं सहित 155 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि जम्मू डिवीजन में, 20 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 144 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 40 महिलाएं शामिल हैं। 125 सरपंच रिक्तियां हैं जिन्हें पांचवें चरण में अधिसूचित किया गया है और इनमें से 30 को निर्विरोध चुना गया है। डीडीसी का चुनाव आठ चरणों में हो रहा है और यह 19 दिसंबर तक चलेगा। मतों की गिनती 22 दिसंबर को होगी।


8,27,519 मतदाता वोट डालने के पात्र
राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) केके शर्मा ने बुधवार को कहा कि 58 निर्वाचन क्षेत्रों में 51 महिलाओं सहित 175 उम्मीदवार मैदान में होंगे। इस चरण में अधिसूचित कुल 1,412 पंच रिक्त पदों में से, 218 निर्वाचन क्षेत्र 527 उम्मीदवारों के साथ चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 137 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 8,27,519 मतदाता वोट डालने के लिए पात्र हैं, जिनमें 4,33,285 पुरुष और 3,94,234 महिलाएं शामिल हैं। इसमें 4,39,529 मतदाता जम्मू में और 3,87,990 कश्मीर में हैं।
अब तक चार चरणों में हो चुका मतदान
केके शर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए मतदाताओं सहित सभी हितधारकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जम्मू-कश्मीर के 34 निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को हुए डीडीसी चुनाव के चौथे चरण में 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इससे पहले, 28 नवंबर को डीडीसी चुनावों के पहले चरण में 51.76 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण के मतदान 1 दिसंबर को 48.62 प्रतिशत और 4 दिसंबर को डीडीसी चुनावों के तीसरे चरण में 503.3 प्रतिशत मतदान हुआ।

National News inextlive from India News Desk