ममनून की प्रबल संभावना
सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के उम्मीदवार और भारत में जन्में ममनून हुसैन के राष्ट्रपति बनने की प्रबल संभावना है. अगर हुसैन चुनाव जीतते हैं तो वह मौजूदा राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की जगह लेंगे. चुनाव आयोग के प्रवक्ता खुर्शीद आलम ने बताया कि मतदान सुबह 10 बजे शुरू होगा और दोपहर तीन बजे तक चलेगा.
आज ही आएंगे नतीजे
नतीजे मंगलवार को ही घोषित कर दिए जाएंगे. कराची शहर के प्रमुख व्यवसायी हुसैन के आसानी से चुनाव में जीत हासिल करने की उम्मीद है क्योंकि पीएमएल-एन का निर्वाचक मंडल में स्पष्ट बहुमत है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करीबी सहयोगी हुसैन ने कहा, मैं प्रत्येक व्यक्ति का राष्ट्रपति रहूंगा. आगरा में जन्में हुसैन ऊर्दू भाषी जातीय समूह से ताल्लुक रखते हैं जो विभाजन के दौरान 1947 में भारत से पाकिस्तान चला गया था.
International News inextlive from World News Desk