कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। US Election 2024: हर चार साल में नवंबर के पहले मंगलवार को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अमेरिका में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज पांच नवंबर को वोटिंग हो रही है। वोटिंग 5 नवंबर को मंगलवार को सुबह 5 बजे (10:00 GMT) से बुधवार को देर रात 1 बजे (06:00 GMT) तक चलेंगे। संभावित नतीजे अगले तीन दिनों में आएंगे। यहां देश की दोनों प्रमुख पार्टियों डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर बतायी जा रही है। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, 77.6 मिलियन वोट पहले ही डाले जा चुके हैं, डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने 8 प्रतिशत की बढ़त बनाए रखी है। इस चुनाव के लिए दोनों पार्टियां रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक ने वोटर्स को लुभाने की पूरा प्रयास किया है।
राष्ट्रपति चुनाव पर पूरी दुनिया की निगाहें
इस चुनाव को लेकर पूरी दुनिया में एक्साइटमेंट है। केवल यूएस में ही नहीं, बल्कि दोनों नेताओं की नीतियों में एक दूसरे से अलग बदलाव के कारण 2024 के राष्ट्रपति चुनाव पर पूरी दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं। जहां रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस और यूक्रेन के बीच एक समझौते की खुलेआम वकालत की है वहीं वर्तमान डेमोक्रेटिक सरकार ने बार-बार कीव के युद्ध प्रयासों के लिए समर्थन दोहराया है। विदेशी उत्पादों पर उत्पाद शुल्क और शुल्क तथा यूएस के व्यापार संबंधों पर ट्रम्प का रुख भी कमला हैरिस से अलग तस्वीर पेश करता है।
International News inextlive from World News Desk