ग्रेटर नोएडा (पीटीआई)। Auto Expo 2020 जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी Volkswagen ने गुरुवार को अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल ID.CROZZ की एक झलक दिखाई है, जो कंपनी के मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव मैट्रिक्स (एमईबी) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसके अलावा, कंपनी ने ऑटो एक्सपो में अपने रेस पोलो मॉडल का भी प्रदर्शन किया है। वोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के निदेशक स्टीफन कन्नप ने संवाददाताओं से कहा, 'ID.CROZZ इलेक्ट्रिक वाहनों को विकसित करने में वोक्सवैगन की क्षमताओं का एक सच्चा उदाहरण है।' उन्होंने आगे कहा कि रेस पोलो और ID.CROZZ कंपनी की इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का प्रतिनिधित्व करते हैं और साथ ही कंपनी के सेफ्टी के कोर डीएनए, क्वालिटी और फन-टू-ड्राइव एक्सपीरियंस का निर्माण करते हैं।'
Presenting the fully-electric Volkswagen ID. CROZZ#VWxAutoExpo #AutoExpo2020 #ID3 #IDCROZZ #VolkswagenIndia #Volkswagen #Electric pic.twitter.com/ZjXBSLz5da
— Volkswagen India (@volkswagenindia) February 6, 2020
चार्ज होने के बाद 500 किलोमीटर तक चल सकता है ID.CROZZ
स्टीफन कन्नप ने कहा कि विश्व स्तर पर वोक्सवैगन समूह इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने में 33 बिलियन यूरो का निवेश कर रहा है। वहीं, अगर इस गाड़ी की खासियत के बारे में बात करें तो ID.CROZZ एक एसयूवी इलेक्ट्रिक वाहन है। यह 225 किलोवाट का पावर जनरेट करता है जिससे इस गाड़ी की टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा हो जाती है। इसके अलावा, इस कार की बैटरी 39 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। यह कार एक बार चार्ज होने के बाद 500 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। वहीं, दूसरी ओर रेस पोलो 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जिसमें छह स्पीड ट्रांसमिशन के साथ 230 एचपी का पावर है।
We unveil the Motorsport marvel. Meet the New Race Polo.@SirishVissa @VWmotorsportind #VWxAutoExpo #VolkswagenMotorsport #RacePolo #VolkswagenIndia #AutoExpo2020 pic.twitter.com/ktKcbyYlaB
— Volkswagen India (@volkswagenindia) February 6, 2020
Business News inextlive from Business News Desk