फॉक्सवेगन क्रॉस पोलो लॉन्च पर कंपनी के एमडी-पैसेंजर कार अरविंद सक्सेना ने कहा, "इसे खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो स्पोर्टी डिजाइन के साथ प्रीमियम हैचबैक कार चाहते हैं."
इस कार का दिल्ली-एक्स शोरूम प्राइस है Rs.7.75 लाख.
तो चलिए देखते हैं क्या है इस नई प्रीमियम हैचबैक फॉक्सवेगन क्रॉस पोलो में खास.
- इस कार में मिलेगा 1.0 लीटर टीडीआई इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स.
Exteriors - इसके एक्सटीरियर्स,लुक्स और डिजाइन की बात करें, तो कंपनी ने शानदार सिल्वर लुक के साथ फ्रंट एंड रियर बंपर दिए हैं. इसके अलावा 5 स्पॉक एलॉय व्हील्स, ब्लैक लुक में हैलोजन हैडलैम्प, वाइडस्क्रीन के लिए हीट रिजिस्टेंट ग्लास की भी फैसिलिटी दी है.
Interiors - कंपनी ने कार के इंटीरियर में भी काफी फीचर्स एड किए हैं. स्टीयरिंग हैंडल, गियर नैब और हैंडब्रेक लिवर हैंडल को लेदर के साथ कवर किया गया है.
- इसके अलावा इस कार में क्लिमेट्रॉनिक ऑटोमेटिक एयरकंडिशनर, यूएसबी सपोर्ट के साथ आरसीडी 320 म्यूजिक सिस्टम, एमएफडी (मल्टी फंक्शनन डिस्प्लेस) की फैसिलिटी दी गई है.
- सिक्योरिटी के प्वाइंट ऑफ व्यू से देखा जाए तो इस नई कार में एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम, ड्राइवर और को-पैसेंजर के लिए डुअल फ्रंटल एयरबैग जैसे फीचर्स देकर सबका ध्यान रखा गया है.
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk