509 का सुपर प्लान
वोडाफोन द्वारा लॉन्च किए ये नए सुपर प्लान फिलहाल सभी सर्किल्स के लिए नहीं हैं। कुछ तमिलनाडु में तो कुछ पंजाब सर्किल के यूजर्स को मिल पाएंगे। वोडाफोन का सबसे जानदार प्लान 509 रुपए का है। जिसमें यूजर को 84 दिनों तक के लिए हर दिन 1 जीबी डेटा के साथ साथ अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग और 100 SMS का फायदा मिलेगा। इससे छोटा प्लान 458 रुपए का है, जिसमें यूजर को ये सभी सुविधाएं 70 दिनों तक मिलेंगी।
ज्यादा डेटा चाहने वालों के लिए एक और सस्ता प्लान
हर दिन 1 जीबी डेटा में जिन यूजर्स को काम नहीं चल पा रहा है, उनके लिए वोडाफोन का एक और सुपर प्लान है 347 रुपए का। इस प्लान में पहले यूजर को 28 दिनों तक हर दिन सिर्फ एक जीबी डेटा मिलता था, लेकिन अब उन्हें हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, रोमिंग और 100 SMS का फायदा यूजर को पहले की तरह मिलता रहेगा।
सबसे आकर्षक टैरिफ प्लान
वोडाफोन ने गुप्त रुप से सेलक्टिव ग्राहकों के लिए एक और टैरिफ प्लान लॉन्च किया है। इस प्रीपेड प्लान की कीमत 153 रुपए है, जिसमें यूजर को पूरे 28 दिनों तक अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी के अलावा सिर्फ 1 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में डेटा भले ही कम है, लेकिन अनलिमिटेड कॉलिंग का पूरा फायदा यूजर को मिलेगा।
पूरे महीने अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी का सस्ता प्लान
आपको बता दें कि 153 रुपए वाला 28 दिनों का प्लान हर एक वोडाफोन यूजर को नहीं मिल पाएगा। बाकी यूजर्स के लिए वोडाफोन का 199 रुपए वाला मंथली प्लान भी है, जिसमें यूजर को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग की सुविधा तो मिलेगी, लेकिन 28 दिनों के लिए सिर्फ1 जीबी डेटा ही मिलेगा। वैसे जो यूजर अपने स्मार्टफोन पर सिर्फ व्हाट्सऐप और फेसबुक ही चलाते हैं, लेकिन कॉलिंग जमकर करते हैं, उनके लिए वोडाफोन का यह प्लान वाकई काम का है।
Technology News inextlive from Technology News Desk