ऐसे हैं अन्य स्पेसिफिकेशन
2GB रैम के अलावा फोन पर यूजर को 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के डिस्प्ले के बारे में बात करें तो इसमें 5 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 540x960 पिक्सल बताया गया है।
ऐसा होगा कैमरा
अब बात करते हैं फोन पर कैमरे की। इस स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसी के साथ ये भी बता दें कि यह एक डुअल सिम और डुअल स्टैंडबाय डिवाइस है। ओएस पर गौर करें तो यह कंपनी के फनटच ओएस 2.5 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित है।
बैटरी और कनेक्टिविटी पर करें गौर
फोन पर 2350mAh की बैटरी दी गई है। फोन पर कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE बैंड, GPS, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी OTG और माइक्रो-USB फ़ीचर्स की सुविधा दी गई है।
एक नजर स्पेसिफिकेशंस पर
Model | Vivo y51l | ||
Sim |
| ||
Display | 5.00 inches 540x960 pixels | ||
Memory | 2GB of RAM with 16GB onboard storage expanded by up to 128 GB via a microSD card | ||
Connectivity | Wi-Fi, GPS, Bluetooth, FM, 3G, 4G (with support for Band 40 used by some LTE networks in India) | ||
Camera | 8-megapixel rear shooter, 5-megapixel front camera | ||
OS | Android 5.0.2 | ||
CPU | 1.2GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 410 processor | ||
GPU | - | ||
Battery |
| ||
Price | 11,980 Rs/- |
Technology News inextlive from Technology News Desk