मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में हुई शादी
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक अनोखी शादी हुई है। जिले के दिगोड़ा गांव में 22 साल की एक नेत्रहीन युवती शालिनी ने अपने आराध्य देव श्रीकृष्ण से शादी कर सोलहवीं सदी की भक्तिकालीन कवयित्री मीराबाई की परंपरा को आगे बढ़ाया है। शादी में सभी रस्में ठीक उसी तरह निभाई गईं जैसे कि गांव में किसी अन्य शादी में निभाई जाती रही हैं। शालिनी को हल्दी लगाई गई, हाथों में मेहंदी सजाई गई। गांव के ही गोपाल मंदिर से पूरे ढोल-बाजे के साथ भगवान श्रीकृष्ण की बारात भी निकाली गई जो शालिनी के दरवाजे तक पहुंची।
पूरे गांव में निकाली गई बरात
भगवान श्रीकृष्ण की बारात ने पूरे गांव की परिक्रमा की। पूरा गांव इस बरात में शामिल हुआ। जब बारात शालिनी के दरवाजे पर पहुंची तो दशकों से चली आ रही रस्म और रिवाज के मुताबिक वर परीक्षण हुआ। फिर वरमाला हुई। शालिनी की इस अनोखी, भव्य और आध्यात्मिक शादी के वक्त गांव और आसपास के सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस शादी समारोह के लिए पंडाल लगाए गए थे। स्टेज भी सजाया गया था जहां वर-वधू बैठे थे और लोग शालिनी को आशीर्वाद दे रहे थे। शालिनी बचपन से ही भगवान श्रीकृष्ण को अपना आराध्य मानती रही है। वह बचपन से ही उन्हें पूजती रही है। भगवान श्री कृष्ण में उसकी गहरी आस्था है।
मीरा ने किया था प्रेम विवाह
Weird News inextlive from Odd News Desk