कन्या राशि (Virgo annual horoscope 2020) के लिए कैसा रहेगा साल 2020
जनवरी
सामाजिक और राजनैतिक प्रभाव बनाये रखने में सफल होंगे, पर कुछ अल्पकालिक आर्थिक समस्यायें बनी रहेंगी, दैवी सहयोग से आपकी समय-समय पर रक्षा होगी। परिवार में हंसी खुशी का माहौल रहेगा। समय आपके लिए शुभ फलदायक रहेगा। सामान्य समय शुभकारी रहेगा, फिर भी सन्तान की शिक्षा में बाधा से चिंता उत्पन्न होगी।
फरवरी
खुशनसीब हैं आप, क्योंकि इसके पूर्व जो आपने पूँजी निवेश किया था उसका फल मिलना है, लेकिन सिर्फ इतने पर ही न खुश हो लें, बल्कि बेहतर होगा कि, आगे के लिए भी निवेश करते चलें। आप आत्मविश्वास बनाये रख सकें तो स्थितियों को पूरी तौर अपने पक्ष में करने में कामयाब हो सकते हैं, तनिक भी मत चूकियेगा।
मार्च
उमंग और उल्लास से भरे रहेंगे। अपनी वाक्पटुता के जरिए समाज में एवं मित्रों के बीच सम्मान पायेंगे। आप कोई बड़ा जोखिम उठायेंगे। व्यापार में उम्मीद से ज्यादा पूंजी फंसानी पड़ेगी। शेयर बाजार में आपके लिए कमाई का अवसर है, अतः लाभ उठाने की कोशिश करें, हाँ एक बात का ध्यान रखियेगा उतावलापन ठीक नहीं है।
अप्रैल
कड़ी मेहनत से थककर चूर हो जायेंगे, मानसिक तनाव बढ़ाने वाला एवं व्यर्थ दौड़ धूप कराने वाला समय साबित होगा, श्रीमती जी को लेकर सैर-सपाटा करेंगे, जिससे मन बहलेगा और थकान भी दूर होगी, पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा पर मानसिक उलझन हो सकती है पर इस उलझन में जीवन संगिनी का साथ दिल को ठंडक पहुँचायेगा, शेयर बाजार व सट्टे में बिल्कुल दिमाग न लगायें।
मई
अपनी प्राथमिकताओं और मूल्यों से समझौता बिल्कुल न करें। शिक्षा और कैरियर को लेकर संशय मे रहेंगे, ठीक रहेगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति से राय मशवरा कर लें। अपनी कार्यक्षमता के कारण आप एक से अधिक गतिविधियों के अन्तर्गत व्यस्त रहेंगे।
जून
किसी बड़ी मानवीय भूल होने के कारण अपयश का शिकार बन सकते हैं। आप कुसंगति से बचें। किसी अच्छे मित्र से आपकी मुलाकात संभावित है। वरिष्ठ अधिकारियों, प्रख्यात व्यक्तियों से मेलजोल आपके लिए लाभदायक रहेगा। नियमित दिनचर्या से सुख साधनों की पूर्ति बढ़ जायेगी। शेयर सट्टे में योग्य व्यक्ति की सलाह से लाभ मिलेगा।
जुलाई
&&लेट बाईगॉन्स, बी बाईगॉन्स&य, अर्थात्, बीती बातें भूल जाइये, आगे की सोचिये, और ऑलमाइटी&य आप पर पूरी तौर पर मेहरबान है, मेरी मानें, तो बहती गँगा में हाथ धोइये, सचमुच, देखियेगा, आपको कहीं से कुछ अचानक हासिल होगा, मगर ये सब जो पहले का निवेश है, उसका है, आगे के लिये, निवेश कीजियेगा।
अगस्त
आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़ेंगे, किसी प्रभावी मित्र के सहयोग से कार्यसिद्धि मिलेगी, पुरुषों की अपेक्षा, महिला वर्ग से सहयोग और नये व्यापारिक अनुबंधों का प्रस्ताव मिलेगा, व्यय सामान्य से अधिक होगा। किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का योग भी संभव है। संतान और भाइयों से कष्ट रहेगा।
सितंबर
यह माह जोश-जुनून में बीतेगा, परन्तु आपको थोड़ी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ेगा। परिश्रम पूर्ण चेष्टाओं का शुभ परिणाम निकलेगा और हार्दिक प्रसन्नता भी बढ़ेगी और संघर्ष के उपरान्त विजय होगी। मन में सुख शान्ति रहेगी। विशेष दौड़ भाग और प्रयास करने से आर्थिक पक्ष प्रबल होगा।
अक्टूबर
व्यापार नौकरी के क्षेत्र में चल रहे प्रयास सफल होंगे। वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से कार्य क्षेत्र का विस्तार, नौकरी में तरक्की या आय वृद्धि होगी। किसी नए काम के आरम्भ में आकस्मिक अड़चनों का सामना करना पड़ेगा। प्रेम प्रसंगों में एवं स्वजनों से विवादास्पद स्थितियों का सामना करना पड़ेगा।
नवंबर
सभी जगहों में आपको काफी संघर्षपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ेगा, और आप कड़ी मेहनत से थककर चूर हो जायेंगे, बावजूद इतनी मेहनत के समय मानसिक व्यथा बढ़ाने वाला एवं व्यर्थ भागम-भाग कराने वाला ही साबित होगा, मेरी तो राय है कि आप एकांत में अपना समय बितायें, और अपना कम महत्व वाला काम किसी को सौंपकर कुछ रिलैक्स फील करें।
दिसंबर
व्यापारी व्यक्ति कोई बड़ा लेन-देन कदापि न करें, और शेयर-सट्टे से जुड़े लोग ज्यादा
लम्बा सौदा न डालें। कारोबार के क्षेत्र में स्थितियां कुछ असंतुलित हो जायेंगी, मगर परिवार में पूरी तरह सौहार्द्रपूर्ण वातावरण रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखना अति आवश्यक है, गठिया, गैस के मरीज विशेष एहतियात बरतें। शिक्षा से सम्बन्धित मामलों में अच्छा-खासा धन खर्च होगा। धर्म में आस्था रखें, शांति के लिये ध्यान का सहारा लें। वाहन सावधानी से चलायें, बाधा का योग है।
द्वारा
ज्योतिषविद् 'ऋद्धि विजय त्रिपाठी'
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk