नई दिल्ली (आईएएनएस)। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद सीमित ओवरों के फाॅर्मेट के कप्तान के रूप में पद छोड़ने की संभावना है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि कोहली व्हाॅइट बाॅल क्रिकेट की कप्तानी खो सकते हैं और रोहित शर्मा को सीमित ओवरों की टीम का नेतृत्व करने के लिए कहा जा सकता है यदि टीम इस साल अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले आईसीसी टी 20 विश्व कप जीतने में विफल रहती है।
विराट कोहली बने रहेंगे कप्तान
हालांकि, धूमल ने इस तरह के दावों को खारिज कर दिया। धूमल ने आईएएनएस से कहा, "यह सब बकवास है। ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। आप लोग (मीडिया) यही बात कर रहे हैं। बीसीसीआई ने इस मुद्दे (विभाजित कप्तानी) पर न तो विराट से मुलाकात की है और न ही इस पर चर्चा की है।" उन्होंने आगे कहा कि, "विराट कप्तान के रूप में (सभी प्रारूपों के) बने रहेंगे।" पहले, यह बताया गया था कि कोहली टेस्ट क्रिकेट में बहुत सफल रहे हैं, लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी रोहित पर आ सकती है।
इस तरह की नहीं हुई कोई चर्चा
सूत्रों ने कहा था कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं जब से इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड से भारत की हार हुई थी, जहां वे कथित तौर पर भारतीय कप्तान के टीम चयन से नाखुश थे। कोहली ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान तेज गेंदबाजों के अनुकूल और धुंध भरी परिस्थितियों में दो स्पिनरों के साथ खेला था। तब से बीसीसीआई इस बात से नाराज चल रहा है और चर्चा है कि कोहली से कप्तानी छीन ली जाएगी।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk