टेस्‍ट में कप्‍तानी,प्रदर्शन के आधार पर कौन आगे धोनी या कोहली
1. भारत के बाहर प्रदर्शन :
विराट कोहली : विदेशी सरजमीं पर विराट कोहली ने बतौर कप्तान 10 टेस्ट मैच खेले। जिसमें उन्हें चार में जीत और दो में हार मिली। जबकि चार मैच ड्रा रहे।

एमएस धोनी : वहीं धोनी ने भारत के बाहर 6 टेस्ट खेले। जिसमें उन्हें 3 में जीत और 1 में हार मिली। जबकि दो टेस्ट ड्रा करवाए।

टेस्‍ट में कप्‍तानी,प्रदर्शन के आधार पर कौन आगे धोनी या कोहली
2. भारत में प्रदर्शन :
विराट कोहली : भारत में विराट ने अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्हें 9 में जीत मिली, जबकि 2 ड्रा रहे। कोहली अभी तक कोई टेस्ट मैच हारे नहीं हैं।

एमएस धोनी : धोनी ने भारत में कुल 15 टेस्ट में कप्तानी की जिसमें 10 जीत और 1 हार मिली। वहीं चार मैच ड्रा रहे।|
यह भी पढ़ें : लगातार 5 टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान बने कोहली

टेस्‍ट में कप्‍तानी,प्रदर्शन के आधार पर कौन आगे धोनी या कोहली
3. बतौर कप्तान सर्वश्रेष्ठ :
विराट काहली : विराट कोहली एक बेहतर मिडिल ऑर्डर बैट्समैन हैं। कप्तानी मिलने के बाद कोहली ने तीन दोहरे शतक जड़क। इसमें 235 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

एमएस धोनी : धोनी ने कप्तान रहते हुए टीम को जीत तो दिलाई लेकिन उनका व्यक्ितगत प्रदर्शन काफी बेहतर नहीं रहा। इसकी वजह है कि धोनी हमेशा 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। धोनी ने कोई भी दोहरा शतक नहीं जड़ा और उनका सर्वश्रेष्ठ 132 रन है।
डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर नाम आता है कोहली का, देखें यह रिकॉर्ड

टेस्‍ट में कप्‍तानी,प्रदर्शन के आधार पर कौन आगे धोनी या कोहली
4. इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन :
विराट कोहली : इंग्लैंड के विरुद्ध विराट ने 4 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्हें चारों मैच में जीत मिली। यानी कि विराट का इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक जीत 100 प्रतिशत है।

एमएस धोनी : धोनी ने इंग्लैंड के विरुद्ध दो टेस्ट खेले जिसमें उन्हें एक में जीत और एक में हार झेलनी पड़ी।

टेस्‍ट में कप्‍तानी,प्रदर्शन के आधार पर कौन आगे धोनी या कोहली
5. 21 मैच में परफॉर्मेंस :
कोहली ने अभी तक 21 टेस्ट मैचों मे कप्तानी की है। जिसमें उहें 13 में जीत, 2 में हार और 6 मैच ड्रा कराए। वहीं धोनी के 21 मैचों तक कप्तानी का रिकॉर्ड देखें तो माही ने भी 13 में जीत, 2 में हार और 6 मैच ड्रा कराए थे। यानी कि यहां पर दोनों बराबरी पर खड़े हैं।
यह भी पढ़ें : तो इशांत अपने बाल इसलिए नहीं कटवा रहा है

टेस्‍ट में कप्‍तानी,प्रदर्शन के आधार पर कौन आगे धोनी या कोहली
6. बतौर कप्तान टेस्ट शतक :
विराट कोहली : विराट कोहली ने 21 मैचों में 2096 रन बनाए। जिसमें 8 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।

एमएस धोनी : वहीं धोनी ने 21 मैचों में 1324 रन बनाए थे। जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk