दुबई (पीटीआई)। विराट कोहली चल रहे आईपीएल के अंत में अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान के रूप में पद छोड़ देंगे। अगले महीने टी 20 वर्ल्डकप के बाद भारत की कप्तानी छोड़ने के फैसले के दो दिन बाद विराट ने आईपीएल से भी कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया। 32 वर्षीय कोहली वर्कलोड के चलते भारत की टी 20 कप्तानी छोड़ देंगे। कोहली ने आरसीबी द्वारा जारी एक वीडियो बयान में कहा, "आरसीबी के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा। मैं अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने तक आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूंगा। मैं आरसीबी के सभी प्रशंसकों को मुझ पर विश्वास करने और मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं।"
क्यों छोड़ी आरसीबी की कप्तानी
विराट ने आगे कहा, "मैंने टीम से बात की है। यह कुछ ऐसा था जो मेरे दिमाग में था क्योंकि मैंने हाल ही में अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए टी 20 कप्तान के रूप में पद छोड़ने की घोषणा की थी।' उन्होंने कहा, "मैं इस बारे में स्पष्ट होना चाहता हूं कि मैं कैसे आगे बढ़ना चाहता हूं। मैंने प्रबंधन को स्पष्ट कर दिया है कि मैं आरसीबी के अलावा किसी अन्य टीम में होने के बारे में नहीं सोच सकता।"
कभी नहीं जीते आईपीएल
कोहली को 2008 में आरसीबी टीम में शामिल किया गया था, जब लीग अस्तित्व में आई, और 2013 में टीम का नेतृत्व करना शुरू किया। वह एक बार भी आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब नहीं हुए, लेकिन उनकी अपार ब्रांड वैल्यू के कारण उन्हें कभी कप्तानी से नहीं हटाया गया।उन्होंने कहा, "यह बस एक छोटा सा पड़ाव है, यात्रा का अंत नहीं। यात्रा जारी रहेगी।" फ्रैंचाइजी के सबसे सजे-धजे खिलाड़ियों में से एक, स्टार बल्लेबाज आरसीबी टीम का हिस्सा बना रहेगा।
इस समय खराब फाॅर्म से गुजर रहे कोहली
विराट कोहली इस समय एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं जिसमें वह दो साल से टेस्ट शतक नहीं लगा पाए हैं और शायद इस फैसले से खेल के सबसे लंबे प्रारूप पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने इस दौरान 12 टेस्ट में 26.80 की औसत से 563 रन बनाए हैं। विराट कहते है, 'आरसीबी टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के समूह की कप्तानी करना एक शानदार और प्रेरणादायक यात्रा रही है। मैं इस अवसर पर आरसीबी मैनेजमेंट, कोचों, सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों और पूरे आरसीबी परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने वर्षों से फ्रेंचाइजी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।'
199 आईपीएल मैच हैं खेले
कोहली ने अब तक 199 आईपीएल मैच खेले हैं और पांच शतकों के साथ 6076 रन बनाए हैं। 2016 में एक बल्लेबाज के रूप में उनका आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ सीजन था, जब उन्होंने 81 के औसत से 640 रन के साथ ऑरेंज कैप हासिल की थी। आरसीबी के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने टीम के कप्तान के रूप में योगदान के लिए कोहली को धन्यवाद दिया। हेसन ने ट्वीट किया, "यहां केवल कुछ ही समय हुआ है, लेकिन आपने जो कुछ भी किया है उसके लिए मैं @imVkohli को धन्यवाद देता हूं।'
Cricket News inextlive from Cricket News Desk