कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो गई। सीरीज का पहला टेस्ट एडीलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा। मैच के पहले दिन भारत ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। पूरी भारतीय टीम 250 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 123 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए। पुजारा के अलावा कोई और बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। केएल राहुल (2), मुरली विजय (11), अजिंक्य रहाणे (13), रोहित शर्मा (37), रिषभ पंत (25) रन बनाकर चलते बने। कप्तान कोहली से काफी उम्मीदें थीं मगर वह भी 3 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने।
4 गेंदों में 2 बार हुए आउट
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और पैट कमिंस के बीच मुकाबला हमेशा रोचक होता है। विराट भले ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हों मगर कमिंस के सामने उनके रिकाॅर्ड बेहद खराब हैंं। इन दोनों के बीच जब-जब मुकाबला हुअा कमिंस हमेशा विराट से इक्कीस साबित हुए। इस बात का प्रमाण हैं उनके आंकड़े। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, विराट-कमिंस के बीच अभी तक दो बार मुकाबला हुआ है और हर बार कमिंस ने कोहली का शिकार किया। यही नहीं विराट कमिंस के खिलाफ एक भी रन नहीं बना पाए और वहीं दूसरी ओर कमिंस उन्हें 4 गेंदों पर 2 बार आउट कर चुके हैं।
पिछले साल खेल पाए थे सिर्फ एक गेंद
एडीलेड टेस्ट में पहली पारी में विराट कोहली तीन रन बनाकर खेल रहे थे। पारी का 11वां ओवर पैट कमिंस फेंकने आए और सामने थे विराट कोहली। पहली दो गेंदे विराट ने आसानी से खेली मगर तीसरी गेंद पर ड्राइव लगाने के चक्कर में गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गली में फील्डिंग कर रहे उस्मान ख्वाजा के पास चली गई। ख्वाजा ने हवा में उड़ते हुए कोहली का शानदार कैच लपका। इससे पहले 2017 में रांची टेस्ट में भी कमिंस ने विराट का शिकार किया था। तब कोहली पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे थे। उस मैच में कोहली 6 रन पर खेल रहे थे और 81वें ओवर में कमिंस की पहली गेंद पर विराट स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ को कैच थमा गए।
Ind vs Aus : ये खिलाड़ी बन रहा टीम इंडिया की नई दीवार, द्रविड़ जैसे हैं इनके आंकड़े
3 रन बनाकर आउट हुए कोहली, जानें ऑस्ट्रेलिया में कैसा है विराट का टेस्ट रिकाॅर्ड
Cricket News inextlive from Cricket News Desk