कानपुर। एक महीने लंबे वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को रवाना हो गई। भारत को विंडीज के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है। उसके बाद दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सोमवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली के प्रेस कांफ्रेंस के बाद टीम के सभी सदस्यों ने मुंबई एयरपोर्ट से अमेरिका के लिए फ्लाइट पकड़ी। जाने से पहले टीम के कुछ सदस्यों ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की।


कप्तान विराट कोहली ने टीम के युवा खिलाड़ियो के साथ सेल्फी ली, जिसमें केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, मनीष पांडेय और क्रुणाल पांड्या नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए विराट ने कैप्शन लिखा, Miami bound 😎' इसके अलावा टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने भी टि्वटर पर एक तस्वीर पोस्ट की। चोट के बाद वापसी कर रहे धवन के साथ रोहित शर्मा नजर आए। इस फोटो को शेयर करते हुए गब्बर ने लिखा, 'वेस्टइंडीज के लिए मैं अपने पार्टनर हिटमैन के साथ तैयार हूं।' बता दें धवन वर्ल्डकप के शुरुआती मैच में अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।


भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दौरे पर जाने से पहले अपनी फैमिली के लिए एक इमोशनल मैसेज लिखा। दरअसल रोहित विंडीज दौरे पर अपनी पत्नी और बेटी को काफी मिस करेंगे। इसलिए उन्होंने अपने परिवार के साथ वाली एक फोटो पोस्ट कर लिखा, 'मैं अपने स्कॅड को काफी मिस करूंगा।' हालांकि इस पोस्ट पर पत्नी रितिका का कमेंट भी आया। वह लिखती हैं, 'हां हम लोग भी काफी याद करेंगे।'

View this post on Instagram

Gonna miss my squad 😞

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on Jul 29, 2019 at 10:03am PDT



इस दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच अनबन की अफवाहें तेजी से वायरल हो रही थी। हालांकि कप्तान कोहली ने सोमवार को जाने से पहले प्रेस कांफ्रेंस कर सारी अफवाहों पर ताला लगा दिया।  विराट से जब इस लड़ाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरी राय में यह काफी हैरान करने वाला है। ये सब बातें पढ़ने में काफी बेतुकी लगती हैं। हम (विराट और रोहित) पब्लिक इवेंट में जाते हैं तो एक-दूसरे की खूब तारीफ करते हैं मगर यहां अफवाहें सुनने को मिलती हैं।' बताते चलें कुछ दिनों पहले रोहित ने जब इंस्टाग्राम पर विराट और उनकी पत्नी अनुष्का को अनफाॅलो कर दिया था। उसके बाद से तो खबरों का बाजार और गर्म हो गया था।

विराट ने बताई रोहित के साथ लड़ाई की सच्चाई, कोच बोले- अब पत्नियां भी खेलेंगी क्रिकेट

 

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk