नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत की टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली सहित पूर्व और वर्तमान भारतीय क्रिकेटरों ने बुधवार को तमिलनाडु में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य के निधन पर दुख व्यक्त किया। कोहली ने ट्विटर पर लिखा, "दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत जी और अन्य अधिकारियों के असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।'
Deeply saddened by the untimely demise of CDS Bipin Rawat ji and other officials in a tragic helicopter crash. My deepest condolences to the friends & family members. 🙏
— Virat Kohli (@imVkohli) December 8, 2021
भारतीय वायु सेना ने बुधवार शाम को पुष्टि की कि जनरल रावत और उनकी पत्नी उन तेरह व्यक्तियों में शामिल थे जिनकी एक घातक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई। पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा: "श्री #बिपिन रावत और उनकी पत्नी के दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। राष्ट्र हमेशा रहेगा। राष्ट्र के लिए उनकी सेवा के लिए जनरल रावत का आभारी हूं। ओम शांति, जय हिंद।'
Deeply saddened to hear about the demise of Sh. #BipinRawat and his wife in a tragic helicopter crash. The nation will always be grateful to Gen. Rawat for his service to the nation. Om Shanti 🙏🏼
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 8, 2021
Jai Hind pic.twitter.com/b4qwfAW2Kz
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग ने ट्वीट किया, "श्री बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ। दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सेना के 11 जवान। राष्ट्र के लिए उनकी अद्भुत सेवा के लिए आभार। ओम शांति।"
Extremely pained to hear about the passing away of Shri #BipinRawat , his wife Madhulika Rawat and 11 army personnel in the tragic helicopter crash. Gratitude for his wonderful service to the nation. Om Shanti 🙏🏼🌸 pic.twitter.com/XoCK64Q9wg
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 8, 2021
भारत के नए सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टि्वटर पर श्रद्घांजलि देते हुए लिखा, 'बेहद दुखद... सीडीएस जनरल बिपिन रावत के परिवार और दोस्तों और सेना के 11 जवानों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। हमारे राष्ट्र के प्रति आपकी सेवा के लिए हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे।'
Extremely tragic… My heartfelt condolences to family and friends of CDS General Bipin Rawat and the 11 army personnel. We will always be grateful for your service towards our nation.
— Rohit Sharma (@ImRo45) December 8, 2021
पूर्व क्रिकेटरों, आरपी सिंह, गौतम गंभीर, वेंकटेश प्रदेश और पार्थिव पटेल ने भी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी श्रीमती के मधुलिका रावत और हमारे सशस्त्र बलों के 11 अन्य कर्मी के असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ। उनके परिवारों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।"
Cricket News inextlive from Cricket News Desk