कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में हाल ही में समाप्त हुई ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय (टी20ई) श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे, जिसे भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया। वह मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे शुरुआती टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे लेकिन 3 दिसंबर से मुंबई में शुरू हो रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट में टीम की अगुआई करेंगे। विराट ने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लिया है। हालांकि भारतीय सुपरस्टार ने मंगलवार को मुंबई में द क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) में अपने प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की।

विराट ने शेयर की तस्वीर
विराट जब मैदान में प्रैक्टिस करने आए तो उनकी मुलाकात एक बिल्ली से हुई। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर बिल्ली को गोद में लिए एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन लिखा, "प्रैक्टिस के दौरान मिली एक बिल्ली की तरफ से सभी को नमस्ते।" कोहली ने टी20 विश्व कप में टी20 अंतरराष्ट्रीय में अंतिम बार भारत की कप्तानी की। ICC टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले, कोहली ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह भारत T20I कप्तान के रूप में पद छोड़ देंगे।

टी-20 कप्तानी छोड़ चुके कोहली
विराट की टी-20 कप्तानी के साथ रवि शास्त्री का भी कोच पद का कार्यकाल खत्म हो चुका है। भारत टी 20 विश्व कप में फ्लॉप हो गया था। सुपर 12 चरण में ग्रुप 2 में तीसरे स्थान पर रहने के बाद सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में टीम इंडिया विफल रही। T20I टीम के पास अब रोहित शर्मा के रूप में एक नया कप्तान है, जिसकी पूर्ण कप्तानी के युग की शुरुआत न्यूजीलैंड को 3-0 से रौंदने के साथ हुई। अब फोकस उन टेस्ट मैचों पर है जहां कोहली की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk