मुंबई (पीटीआई)। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में लगने वाले सीमित समय को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि उन्हें अपने पिछले अनुभव से काफी लाभ मिलेगा। भारत 18 जून से साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलेगा। वर्तमान में, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। एक तरफ जहां कीवी प्लेयर्स के लिए यह सीरीज उनकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी है वहीं भारत यूके पहुंचते ही क्वारंटीन रहेगा जिसमें तीन दिन का होटल संगरोध शामिल है।
कैसे खेलना है, यह सबकुछ दिमाग में है
कोहली ने यूके जाने से पहले एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "देखो, अतीत में हम ऐसा कर चुके हैं। यहां कैसे खेलना है, यह सबकुछ दिमाग में है।' विराट ने जोर देकर कहा कि यह मानसिकता के बारे में भी है। उन्होंने कहा, "यह पहली बार नहीं है जब हम इंग्लैंड में खेल रहे हैं, हम सभी जानते हैं कि परिस्थितियां कैसी हैं।" भारतीय कप्तान ने कहा, "और यहां तक कि अगर आप परिस्थितियों के अभ्यस्त हैं, अगर आप दिमाग के सही फ्रेम में मैदान में प्रवेश नहीं करते हैं, तो आप पहली गेंद पर आउट हो जाएंगे या आपको विकेट लेने में मुश्किल होगी।"
🗣️ Happy to have the opportunity to play the World Test Championship Final: #TeamIndia Captain @imVkohli ☺️ pic.twitter.com/jjFEwEisrD
— BCCI (@BCCI) June 2, 2021
सिर्फ चार प्रैक्टिस सेशन काफी
कोहली के मुताबिक, अगर उन्हें सिर्फ चार अभ्यास सत्र मिलते हैं तो भी उनकी टीम को कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा, "खेल में चार अभ्यास सत्रों के साथ भी हमें कोई समस्या नहीं है, क्योंकि हम पूरी तरह से सुनिश्चित हैं कि हम एक टीम के रूप में क्या कर सकते हैं और हम सभी इंग्लैंड में खेले हैं। चाहे वह भारतीय टीम के साथ हो या भारत ए के साथ, इसलिए हम इससे बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं और हम बस वहां पहुंचना चाहते हैं और मौके का फायदा उठाना चाहते हैं।'
टीम कर रही अच्छा प्रदर्शन
कोहली ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बारे में कोच रवि शास्त्री के विचारों को बहुत महत्व दिया। उन्होंने कहा, "हम सभी टेस्ट क्रिकेट खेलने में बहुत गर्व महसूस करते हैं, और जिस तरह से हम एक टीम के रूप में आगे बढ़े हैं, वह इस बात का उदाहरण है कि टेस्ट क्रिकेट हमारे लिए क्या मायने रखता है।' भारत पिछले साल न्यूजीलैंड में सीरीज हार गया था और इंग्लैंड में हालात ब्रिटेन के समान हैं। यह पूछे जाने पर कि भारत ने न्यूजीलैंड में हार से क्या सबक सीखा, कोहली ने कहा: "बेहतर टेस्ट क्रिकेट खेलें। बस इतना ही। हमारे और न्यूजीलैंड के लिए भी स्थितियां समान हैं।'
Cricket News inextlive from Cricket News Desk