कोहली हैं लिस्ट से बाहर
वर्तमान समय में दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर्स की बात करें तो भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम जरूर आता है। टेस्ट हो वनडे या फिर टी-20 सभी फॉर्मेट में विराट का बल्ला जमकर चलता है। रन मशीन से लेकर चेज मास्टर तक न जाने कितने नाम कोहली को दिए गए। मगर FICA की बेस्ट टॉप 10 क्रिकेटर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो विराट का नाम गायब है। वैसे तो यह चौंकाने वाला तथ्य है मगर फिका की यह लिस्ट यूं ही नहीं बनी। इसके लिए पिछले 18 महनों से लगातार मेहनत की गई और न जाने कितने तरह के आंकड़े छांटे-बीने गए। तब जाकर बेस्ट 10 टी-20 प्लेयर्स की लिस्ट सामने आई।
किसने तैयार किया है इसे
फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन (FICA) ने पहली बार टी-20 प्लेयर परफॉर्मेंस इंडेक्स (पीपीआई) जारी किया है। इसमें दुनियाभर के खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस, टीम जीत में योगदान और उनके बैटिंग एवरेज को ध्यान में रखा गया है। इस लिस्ट में बल्लेबाज, गेंदबाज और आलराउंडर सभी को शामिल किया गया है। यानी जो अपने विभाग में सबसे बेस्ट है उसे टॉप 10 में जगह दी गई है।
यह हैं पैरामीटर :
बल्लेबाजी के लिए - बैटिंग स्ट्राइक रेट, बैटिंग एग्रीगेट, परसेंटेंज ऑफ टोटल टीम रन स्कोर, बाउंड्री स्ट्राइक रेट और एक्टिविटी रेट।
गेंदबाजी के लिए - इकोनॉमी रेट, इंडेक्स इकोनॉमी रेट, बॉलिंग एग्रीगेट, विकेट एज ए परसेंटेज ऑफ पॉसिबल मैक्िसमम, परसेंटेज ऑफ सिक्स कन्सीडेड और डॉट बॉल परसेंटेज।
फील्डिंग के लिए - फील्डिंग डिसमिसल पर मैच, बाई कन्सीडेड।
नशे की हालत में बैटिंग करने आया था ये क्रिकेटर और 175 रन ठोंककर चला गया
मैक्सवेल हैं सबसे ऊपर
फिका की बेस्ट टी-20 प्लेयर्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का है। मैक्सवेल को सबसे ज्यादा 786 प्वॉइंट मिले हैं। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: सुनील नरेन और क्रिस मोरिस हैं। विराट कोहली 13वें पायदान पर हैं। उन्हें 679 अंक मिले हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk