मुंबई (आईएएनएस)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पीपल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया का पर्सन ऑफ द ईयर 2019 के लिए नामित किया गया है। कोहली ने जानवरों के लिए हालात सुधारने के प्रयासों के लिए पेटा इंडिया की तरफ से भारत सरकार को एक लेटर लिखा था। जिसमें उन्होंने मालती नाम के एक हाथी की रिहाई के लिए सरकार से गुजारिश की थी। ये हाथी आमेर किले में सवारी ढोने का काम करता है मगर पिछले साल विदेशी पर्यटकों के एक ग्रुप ने आठ लोगों को हाथी को मारते-पीटते देखा था। जिसके बाद इसको लेकर पेटा इंडिया तुरंत एक्शन में आ गया था। हाथी को छुड़ाने के अलावा विराट कोहली ने पेटा इंडिया पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 में कुछ नियमों को बदलने की मांग की थी। ताकि जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के लिए मजबूत दंड के माध्यम से जानवरों के प्रति हिंसा के कार्यों को और रोका जा सके।
आवारा जानवरों को दें पनाह
यही नहीं इस साल कोहली ने बंगलुरु में अपने फैंस से अावारा कुत्तों को पनाह देने की अपील की थी। विराट का कहना था, अगर आप कोई पेट्स लेने जा रहे हैं तो उसे मार्केट से न खरीदकर किसी सड़क चलते कुत्ते को घर पर पालें ताकि उन्हें कोई घर मिले। इसके अलावा कोहली ने जानवरों के प्रति प्यार बरतने की भी अपील की थी।
विराट की पत्नी अनुष्का को भी मिल चुका अवार्ड
पेटा इंडिया के सेलेब्रिटी एंड पब्लिक रिलेशंस के निदेशक सचिन बंगेरा कहते हैं, 'विराट कोहली पशु अधिकारों को लेकर काफी सजग रहते हैं। जो जानवरों के साथ अत्याचार के आवाज उठाने में कभी पीछे नहीं रहते। पेटा इंडिया हर किसी को अपने नेतृत्व का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करता है और हमेशा जरूरतमंद जानवरों के लिए विराट की तरह समर्थन देने की अपील करता है।' बताते चलें विराट से पहले यह पुरस्कार पाने वालों में शशि थरूर, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश केएस पणिक्कर राधाकृष्णन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, सनी लियोन, सोनम कपूर, कपिल शर्मा, हेमा मालिनी, आर माधवन और जैकलीन फर्नांडीज शामिल हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk