6 मार्च से होनी है ट्राई सीरीज
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत खेलेगा और इसके बाद टीम के खिलाड़ी स्वेदश वापस लौट आएंगे। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम मार्च महीने में श्रीलंका में टी20 ट्राई सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में भारत का पहला मुकाबला मेजबान श्रीलंका के साथ होगा। भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए इस ट्राई सीरीज के लिए बीसीसीआइ की सेलेक्शन कमेटी कुछ खिलाड़ियों को आराम देने पर विचार कर रही है।
वो बुजुर्ग क्रिकेटर जिसने पकड़ा सबसे बढ़िया कैच, ये हैं दुनिया के टॉप 10 बेस्ट फील्डर्स
कोहली को दिया जा सकता है आराम
खबरों के मुताबिक इस ट्राई सीरीज के लिए विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी इस पर फैसला उस दिन लेगी जिस दिन ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम का घोषणा की जाएगी। अगर विराट को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया तो टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल सकते हैं। रोहित ने हाल ही में श्रीलंका के भारत दौरे के दौरान वनडे और टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। विराट उस वक्त अपनी शादी की वजह से टीम से बाहर थे। वहीं कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि विराट की जगह इस टीम में मयंक अग्रवाल को जगह दी जा सकती है जो टी20 के शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी में इन दिनों वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित शर्मा को टी20 मैचों की कप्तानी का खासा अनुभव है और वो मुंबई इंडियंस के लिए आइपीएल में कप्तानी करते हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई की टीम तीन बार आइपीएल का खिताब जीत चुकी है। रोहित की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने हाल ही में वनडे और टी20 सीरीज में भी जीत दर्ज की थी।
गजब! एक साथ-एक ही टीम में खेलते हैं यह क्रिकेटर बाप-बेटे
भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश भिड़ेंगी
श्रीलंका की आजादी के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ट्राई सीरीज का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत छह मार्च से होगी। इस टूर्नामेंट में मेजबान श्रीलंका के अलावा भारत और बांग्लादेश खेलेंगे। हर टीम के बीच दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे और इसके बाद राउंड रोबिन के आधार पर दो फाइनलिस्ट का फैसला होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 7 मुकाबले होंगे।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk