आयरलैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे विराट
कानपुर। भारत और आयरलैंड के बीच दो टी-20 मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया का अगला दौरा इंग्लैंड का है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच 3 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा। आयरलैंड का 2-0 से सफाया करने के बाद टीम इंडिया का हौसला काफी बुलंद है। ऐसे में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 खेलने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए, हालांकि चिंता की बात तो बस कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म है। आयरलैंड के खिलाफ विराट दो मैचों में कुल 9 रन बना पाए, इसमें एक मैच में तो वह शून्य पर आउट हो गए थे। टी-20 इंटरनेशनल में यह दूसरा मौका था जब विराट बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अनुभव में कम और नए-नवेले आयरिश गेंदबाजों के सामने जब विराट का बल्ला नहीं चला तो इंग्लैंड जैसी पिच पर उनके धुरंधर गेंदबाजों के सामने कोहली को विराट चुनौती मिलने वाली है।
टी-20 इंटरनेशनल में इस साल बनाए सिर्फ 36 रन
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2018 में टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 36 रन बनाए हैं। इस साल विराट ने 4 मैच खेले जिसमें उनका स्कोर 26, 1, 0 और 9 रहा। 2010 के बाद से टी-20 मैचों में विराट का यह सबसे खराब साल गुजर रहा। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में कोहली के बल्ले से रन कैसे निकलेंगे, इसका जवाब खुद उन्हें ढूंढना होगा।
4 साल पहले की कड़वी यादें हुईं ताजा
कोहली जब भारत से आयरलैंड दौरे के लिए रवाना हुए थे तो उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में इस बात का जिक्र किया था कि, इंग्लैंड की धरती पर उनका पिछला रिकॉर्ड भले ही खराब हो मगर इस बार वह वापसी करेंगे। मगर विराट का पिछला इतिहास उनका पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा। विराट चार साल पहले यूके टूर पर आए थे, तब भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। मेहमान भारत ने यह सीरीज 3-1 से अपने नाम की मगर विराट की परफॉर्मेंस खराब रही। पूरी सीरीज में कोहली के बल्ले से कुल 54 रन निकले। सीरीज के पहले ही मैच में वह जीरो पर आउट हो गए थे। इस बार आयरलैंड दौरे पर भी विराट पहले मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। यानी कि चार साल पहले कोहली के साथ जो हुआ वह फिर दोहराया गया।
एक्सपेरिमेंट तो नहीं ले डूबा विराट को
आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने की वजह विराट का एक्सपेरिमेंट हो सकता है। पिछले दो टी-20 मैचों में कप्तान विराट ने काफी प्रयोग किए। हमेशा तीसरे नंबर पर उतरने वाले कोहली पहले मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और जीरो रन पर आउट हो गए। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने ओपनिंग कर ली और 9 रन ही बना पाए। यही नहीं विराट ने यह भी कहा था कि वह आगे भी ऐसा प्रयोग करते रहेंगे, यानी कि इंग्लैंड सीरीज में भी विराट अपने बैटिंग क्रम में बदलाव करना चाहते हैं।
भारत-आयरलैंड मैच में मैदान में घुस आया एक युवक, दो मैचों में फ्लॉप रहे कोहली के साथ करने लगा ये हरकत
सेल्फी क्लिक कर रहे थे विराट कि पीछे से घुस आया एक आदमी
Cricket News inextlive from Cricket News Desk