कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। तीन बार कोशिश करने के बाद सेंचुरियन में भारत को आखिर पहली टेस्ट जीत मिल गई। इसी के साथ भारत के साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीत के चांस बढ़ गए। टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। जैसे ही भारत ने सेंचुरियन में जीत हासिल की, विराट कोहली की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। भारतीय टीम अपने इतिहास में केवल दूसरी बार - एक कैलेंडर ईयर में चार विदेशी टेस्ट जीते। संयोग से, यह कोहली की कप्तानी में था जब भारत ने पहली बार भी यह उपलब्धि हासिल की थी।
कोहली ने दो बार किया ये कारनामा
भारत ने इस साल ब्रिस्बेन, लॉर्ड्स, ओवल और सेंचुरियन में टेस्ट जीते, 2018 में इस उपलब्धि की बराबरी की जब भारत ने जोहान्सबर्ग, नॉटिंघम, एडिलेड और मेलबर्न में अपना जीत अभियान शुरू किया। इस साल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अपने विदेशी टेस्ट अभियान की शुरुआत की थी क्योंकि कोहली अपनी बेटी के जन्म के चलते भारत लौट आए थे। रहाणे के तहत, भारत ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया का अजेय सफर समाप्त कर दिया और टीम ने 2-1 से सीरीज जीती।
साउथ अफ्रीका में करेंगे जीत का सपना पूरा
कोहली ने कप्तान के रूप में वापसी की जब भारत ने इंग्लैंड को दो टेस्ट में हराया और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की (पांचवां टेस्ट जुलाई 2022 में मैनचेस्टर में खेला जाएगा)। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला को भारत की 'अंतिम सीमा' कहा जाता है क्योंकि यह एकमात्र ऐसा देश है जहां भारत ने अभी तक एक टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk