कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय कप्तान विराट कोहली को किसी भी इंटरनेशनल मैच में शतक लगाए 500 से ज्यादा दिन हो गए। दिल्ली के बल्लेबाज के लिए अब तक का यह सबसे लंबा अंतराल है, जब से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया है। हालांकि, अगर कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से शुरू होने वाले फाइनल में एक सेंचुरी लगा देते हैं, तो वह कप्तान के रूप में बनाए गए सर्वाधिक शतकों के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे।
तोड़ सकते हैं पोंटिंग का रिकाॅर्ड
2011 विश्व कप विजेता खिलाड़ी के पास वर्तमान में कप्तान के रूप में 41 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं और 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी शतक के बाद से पोंटिंग के साथ खड़े हुए हैं। कप्तान के रूप में सर्वाधिक शतकों की सूची में पोंटिंग को पछाड़ने के लिए कोहली को एक और शतक की जरूरत है। अगर कोहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक बनाते हैं, तो यह कप्तान के रूप में उनका 42 वां अंतरराष्ट्रीय शतक होगा, जो खेल के इतिहास में किसी भी कप्तान के लिए सबसे अधिक है।
काफी लंबा है इंतजार
विराट के 42वें शतक का इंतजार काफी समय से है। पिछले साल से चल रहे COVID-19 संकट के मद्देनजर कई खेल गतिविधियों को निलंबित किया जा चुका है। दुनिया भर की अन्य टीमों की तरह, भारतीयों ने 2020 में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला और इसलिए कोहली का शतक भी नहीं पूरा हो पा रहा है।
डब्ल्यूटीसी फाइनल की जंग
कोहली कीवी टीम के खिलाफ आगामी टेस्ट मैच में बड़ा स्कोर बनाने के लिए उतावले होंगे, जो साउथैम्प्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया पहले से ही साउथैम्प्टन में है, जहां इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद कीवी टीम सोमवार को पहुंची। कीवी टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल बायो-सिक्योर बबल में प्रवेश कर लिया है, जो कम से कम 22 जून तक सक्रिय रहेगा, यह मानते हुए कि मैच एक अतिरिक्त दिन के खेल के साथ पांच दिनों तक चलेगा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk