कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है। विराट ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्वांजलि दी। विराट ने अपने टि्वटर पर लिखा, 'पुलवामा में हुए आतंकी हमले की खबर सुन मैं हैरान हूं। शहीदों को मेरी तरफ से श्रद्वांजलि। घायल जवानों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
धवन ने की बदला लेने की मांग
भारत के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। धवन ने ट्वीट किया, 'यह खबर सुनकर काफी बेचैनी हुई और दुख भी। पुलवामा में हुए आतंकी हमले की मैं निंदा करता हूं। हमले मे शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ हूं। यही नहीं धवन ने एक और ट्वीट कर भारतीय सेना से अपील की वह शहीदों का बदला लें।
सहवाग ने बताया इसे कायरतापूर्ण
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इस आतंकी हमले को कायरतापूर्ण करार दिया है। वीरू ने ट्वीट कर कहा, 'जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले से काफी दुख पहुंचा। हमारे बहादुर जवान शहीद हो गए। इस दर्द को शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता। मैं घायल जवानों े जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
गंभीर ने कहा अब हो जाए लड़ाई
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ट्वीट कर अपना गुस्सा निकाला है। गंभीर ने लिखा, 'हां अलगाववादियों से बात करनी चाहिए। हां अब पाकिस्तान से बात होनी चाहिए। मगर इस बार टेबल पर नहीं युद्घ के मैदान पर। अब बहुत हुआ।'
पुलवामा में उरी से बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 41 जवान शहीद
Cricket News inextlive from Cricket News Desk