कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड
दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने टेस्ट में 5000 रन का आंकड़ा छू लिया है। कोहली ने 63वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। हालांकि वह सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने में थोड़ा पीछे रह गए। इस लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन का है। भारतीय खिलाड़ियों से तुलना की जाए तो, सबसे तेज 5000 रन बनाने वालों में कोहली तीसरे नंबर पर हैं। सुनील गावस्कर ने 53 और वीरेंद्र सहवाग ने 59 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था।
ये हैं सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज :
1. डॉन ब्रैडमैन
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट रिकॉर्ड तो बहुत बेहतर है। ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 5000 रन पूरे किए थे। उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 36 मैचों में 56 इनिंग्स खेलनी पड़ी।
2. जैक होब्स
इंग्लैंड के जैक होब्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। होब्स ने अपने 5000 टेस्ट रन पूरे करने के लिण्ए 91 पारियां खेली थीं। उन्होंने सन 1929 में यह रिकॉर्ड बनाया था।
3. गैरी सोबर्स
वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स भी सबसे तेज पांच हजार रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। सोबर्स ने 95 पारियां खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया था।
4. सुनील गावस्कर
इस लिस्ट में चौथा नाम भारत के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का है। गावस्कर को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 95 पारियां खेलनी पड़ी थीं। हालांकि उन्होंने मैच सिर्फ 52 खेले थे।
5. विवियन रिचर्ड्स
वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स को इस क्लब में शामिल होने के लिए 64 मैचों में 95 पारियां खेलनी पड़ी थीं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk