कानपुर। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आज 31 साल के हो गए। विराट ने साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था, तब से लेकर कोहली लगातार आगे बढ़ते गए। बतौर क्रिकेटर विराट एक बेहतर खिलाड़ी तो हैं, साथ ही पैसा कमाने के मामले में भी वह फिलहाल भारत में नंबर वन क्रिकेटर हैं। सैलरी हो या एंडोर्समेंट, कोहली को हर जगह से खूब पैसा मिलता है।
इतनी है विराट की कुल संपत्ति
फोर्ब्स के मुताबिक, विराट कोहली की अभी तक कुल संपत्ति 25 मिलियन डाॅलर (लगभग 177 करोड़ रुपये) है। ये रकम विराट को मैच फीस और एंडोर्समेंट के जरिए मिली है। इसमें करीब 28 करोड़ रुपये कोहली ने सैलरी और ईनाम के रूप में कमाए। जबकि 21 मिलियन यानी 148 करोड़ रुपये उन्हें विज्ञापन के जरिए मिले।
इन कंपनियों को करते हैं एंडोर्स
सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर नहीं, बल्कि उसके बाहर भी विराट की बादशाहत चलती है। यही वजह है कि विज्ञापन जगत में भी कोहली का सिक्का जमा है। विराट देश-दुनिया के बड़े-बड़े ब्रांड गूगल, ओकले, पूमा, न्यू इरा, ऑडी और उबर जैसी कंपनियों के एड में नजर आते हैंं।
बीसीसीआई देता है 7 करोड़ रुपये सैलरी
नए अनुबंध के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड सिर्फ तीन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सैलरी देता है जिसमें कप्तान विराट कोहली, उप-कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। इन तीनों को ए-प्लस ग्रेड में रखा गया है। जिसके चलते इन स्टार खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। बता दें पिछले साल इस लिस्ट में शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को भी शामिल किया गया था मगर पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन पहले के अनुरुप नहीं रहा था ऐसे में उनको ए-प्लस ग्रेड से बाहर निकाल दिया गया।
Virat Kohli Birthday: जब बीमार पिता को लेकर दर-दर भटक रहे थे विराट, काफी इमोशनल है स्टोरी
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के एक करोड़ रुपये
हॉपर एचक्यू नाम की वेबसाइट ने साल 2019 में इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की एक लिस्ट जारी की थी। इसमें विराट कोहली को 9वां स्थान मिला था, हालांकि इस सूची में जगह पाने वाले वह इकलौते क्रिकेटर भी हैं। इस लिस्ट के मुताबिक, विराट कोहली दुनिया के 9वें ऐसे प्लेयर हैं जो इंस्टाग्राम से करोड़ों की कमाई करते हैं। विराट को एक स्पाॅन्सरशिप पोस्ट के बदले 1,96,000 डॉलर (लगभग 1,35,66,749 रुपये) मिलते हैं। इस लिस्ट में वैसे तो सबसे पहला नाम दिग्गज फुटबाॅलर रोनाल्डो का है। पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले नंबर पर हैं, उन्हें एक पोस्ट के 6 करोड़ रुपये मिलते हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk