मुंबई (एएनआई)। भारतीय कप्तान विराट कोहली सोमवार को क्रिकेट के प्रत्येक फाॅर्मेट में 50 इंटरनेशनल मैच जीत दर्ज करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने सोमवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रन से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। विराट ने टेस्ट में 97 मैच खेले जिसमें 50 मैचों में वह जीत का हिस्सा रहे। इसी तरह वनडे में अब तक कोहली बतौर प्लेसर 254 मैच खेल चुके हैं जिसमें 153 बार वह विजेता रहे। वहीं टी-20 में विराट के नाम 95 मैचों में 59 जीत दर्ज हैं। इस तरह हर फाॅर्मेट में बतौर खिलाड़ी कम से कम 50 जीतों में हिस्सा लेने वाले विराट दुनिया के पहले क्रिकेटर बने।

बीसीसीआई ने दी बधाई
मुंबई टेस्ट में जीत के साथ टीम इंडिया फिर से ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर आ गई है। न्यूजीलैंड पर जीत का मतलब यह भी है कि भारत ने दो मैचों की सीरीज 1-0 से सील कर दी है, और अब कोहली की टीम 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का रुख करेगी। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ''बधाई हो @imVkohli. खेल के हर फाॅर्मेट में 50 अंतरराष्ट्रीय जीत हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी।''

372 रन से भारत ने जीता मुंबई टेस्ट
मुंबई टेस्ट में चौथे दिन 140/5 पर फिर से शुरू करते हुए, बल्लेबाज रचिन रवींद्र (18) और हेनरी निकोल्स कुल 22 रन जोड़ने में सफल रहे। मगर जल्द ही भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। अपने अगले ही ओवर में जयंत यादव ने काइल जैमीसन और टिम साउदी को आउट कर दिया और ऐसा लग रहा था कि मेजबान टीम चौथे दिन लंच ब्रेक से पहले मैच खत्म कर देगी। अंतिम दो विकेट भी तेजी से गिरे और अंत में, न्यूजीलैंड को 167 रन पर आउट कर मेजबान टीम को 372 रन से जीत दिलाई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk