पीठ दर्द ने नहीं उतरने दिया मैदान में
कप्तान विराट कोहली की पीठ में दर्द की शिकायत थी। इसलिए भारतीय टीम मैनेटमेंट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में विराट कोहली को आराम देकर उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया। विराट कोहली अपने इस विदेशी दौरे पर विश्व के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली ने अपने इस दौरे पर 871 रन बनाए हैं। विराट बिना मैच में हिस्सा लिए ही विदेशी दौरे पर 871 रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
मैदान में उतर जाते तो एक रिकॉर्ड और बन जाता
विराट कोहनी से पहले अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का विदेशी दौरे पर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड था। ग्रीम ने विदेशी दौरे पर 803 रन बनाए थे। आपको बता दें विराट कोहली ने भले ही मैच के अंतिम दिन बिना मौजूदगी दर्ज कराए ये रिकॉर्ड तोडा़ हो पर एक और रिकॉर्ड है जिसे बनाने से विराट मैच के आखिरी दिन चूक गए। दरअसल अगर विराट मैदान में खेलने उतरते तो शायद उनके टी-20 में दो हजार रन भी उसी दिन पूरे हो जाते।
टी-20 सीरीज खत्म होते ही कोहली होंगे टीम से बाहर, इन्हें बनाया जा सकता है कप्तान
रिकॉर्ड में जुड़ सकते थे अधिक रन
विराट के पास तीसरे मैच में ये रिकॉर्ड और अधिक रनों से बनाने का मौका था पर विराट को पीठ में दर्द के कारण आराम करने की सलह दी गई। विराट ने अब तक 57 टी 20 इंटकनेशनल मैच खेल हैं जिनमें उन्होंने 1983 रन जड़े हैं। फिलहाल ये रिकॉर्ड बनाने के साथ ही दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ टीम इंडिया दो सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रही।
भारत में होने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट पर लग सकती है रोक, जानिए क्या है वजह?
Cricket News inextlive from Cricket News Desk