कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वीडियो में एक मां अपने बच्चे को स्कूल द्वारा दिए गए असाइनमेंट की वाल्यूम को लेकर परेशान है। वह टीचर्स द्वारा ऐसे प्रोजेक्ट देने की शिकायत करती है जो अक्सर स्टूडेंट की खुद की क्षमता से परे होते हैं। इसकी वजह इन असाइनमेंट को पूरा करने के लिए इसमें पैरेंट्स को करना पड़ता है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर WokePandemic हैंडल द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो में मां की नाराजगी का मतलब है, टीचर्स को पता है कि बच्चों को दिए गए प्रोजेक्ट और होमवर्क हकीकत में उनके पैरेंट्स द्वारा ही किए जाएंगे। वे यह जानते हैं और पैरेंट्स को परेशान करने के लिए जानबूझकर ऐसा करते हैं। इससे हमारे हॅालीडेज भी बर्बाद हो जाते हैं। जब बच्चे खेल रहे होते हैं, तब हम उनके प्रोजेक्ट पर काम कर रहे होते हैं। मैं टीचर्स से अपील करती हूं कि वे बच्चों को ऐसा होमवर्क दें जिसे वे अपने पैरेंट्स को शामिल करने के बजाय खुद कर सकें।


सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो
वीडियो शेयर होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। करीब 33 सेकंड की क्लिप के अपलोड होने के बाद से काफी ज्यादा बार देखी जा चुकी है और इस पर काफी कमेंट भी हो रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपनी राय शेयर की। खास बात तो यह है कि इस पोस्ट पर होने वाले कमेंट व लाइक से पता चल रहा है कि इस वीडियो ने कई पैरेंट्स को प्रभावित किया है जो अक्सर इस तरह की परेशानी से जूझते हैं। ज्यादातर लोगों ने सरकार को 'जरूरी बदलाव न करने' के लिए दोषी ठहराया, वहीं कुछ लोगों ने सजेशन दिया कि पैरेंट्स अपने बच्चों के साथ छुट्टियों का होमवर्क करें।

National News inextlive from India News Desk