ये हैं असली रॉकस्टार
अभी तक पर्सनालिटी और काम को लेकर रघुराम राजन को RBI का रॉकस्टार कहा जाता था। वहीं अब रिजर्व बैंक को अपना असली वाला रॉकस्टार मिल गया है। वो हैं विरल आचार्य। 42 वर्षीय विरल के 22 पन्नों के सीवी में उनकी जो बड़ी क्वालिटी हाईलाइट हुई, वो थी यही कि वो हकीकत वाले रॉकस्टार हैं। आइए बात करें उनकी ऐसी ही उपलब्धियों के बारे में।

पढ़ें इसे भी : क्या हैं कामयाब लोगों के सक्सेज मंत्र, किसी को बचाना है पैसा तो कोई कहता खतरा उठाना है जरूरी

सीवी में मिला ये सब 
अपने सीवी में इन्होंने इस बात को मेनशन किया है कि 2006 में एक एलबम रिलीज हुआ था। इस एलबम में करीब 10 गाने थे, जिनको गाया था उस वक्त के सा रे गा मा पा फेम ह्रषिकेश् और प्राजकता ने। इस एलबम का नाम था 'यादों के सिलसिले : एन ओड टू फ्रेंड्स एंड एम रोमैंटिक मूड्स'।

rbi के नए डिप्‍टी गवर्नर तो सचमुच के रॉक स्‍टार निकले,यकीन नहीं आता
इस एलबम की वेबसाइट पर कंपोजर वाले सेक्शन में इन्होंने लिखा है कि 'म्यूजिक मेरा प्यार है। म्यूजिक सुनना उनको बेहद पसंद है। उनके पसंदीदा सिंगर हैं एसडी बर्मन, आरडी बर्मन और किशोर दा। सिर्फ यही नहीं यह भी बताते हैं कि इन्होंने बी आर यूएस में भी चैरिटी के लिए एक लोकल इंडियन फिल्म म्यूजिक बैंड के लिए भी गाया था।

पढ़ें इसे भी : वक्त के साथ बदला लुक, आप भी देखें दुनिया के इन 10 मशहूर राजनेताओं का ये अंदाज

और भी बहुत कुछ है इनके बारे में खास
इसके अलावा और भी बहुत सारी प्रतिभाएं हैं विरल आचार्य में। इस समय वह न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी हैं। 2008 से ही वह यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस में पढ़ाते आ रहे हैं। इससे पहले वह लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस भी बतौर टीचर पढ़ाते थे। उस समय भी वह आरबीआई अकादमी के एडवाइजरी काउंसिल में काम कर चुके हैं। इसके साथ वो IIT मुंबई से ग्रेजुएट भी हैं। इसके बाद वो न्यूयॉर्क चले गए पीएचडी करने।     

पढ़ें इसे भी : तो इसलिए न्यू ईयर का वेलकम करने के लिए 1 सेकेंड ज्यादा करना होगा इंतजार...

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk