मुंबई (आईएएनएस)। अभिनेता-कॉमेडियन वीर दास अपनी अपकमिंग वेब सीरीज में हंसमुख नाम का एक स्पेशल करेक्टर प्ले करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हसमुख एक पूरी तरह से फिक्शनल कहानी है, लेकिन उनका दावा है कि हर फिक्शनल स्टोरी किसी न किसी वाइल्ड इमेजनेशन से ही निकल कर बाहर आती है। वीर दास का कहना है कि राइटर के रूप में, यही रूल उन्होंने इस वेब सीरीज के लिए फॉलो किया है।

मशहूर एक्टर्स से इंस्पायर

अपनी बात को क्लियर करने के लिए वीर दास कहते हैं कि आज अमोल पालेकर जैसे वेटेनर को पर्दे पर फिर से देखने की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है और ऐसा लग सकता है कि उसे वियर्ड या डार्क समझा जाए। इस कहानी में ये ही ट्विस्ट है जैसे अमोल के ऑन-स्क्रीन पात्र काफी मिलनसार और स्वीट हैं। हंसमुख भी ऐसा ही है। उन्होंने इन दिग्गज एक्टर्स की मासूमियत को टैप करने की कोशिश की है और हंसमुख में डाली हैं। उनके लिए एक और इंस्परेशन पीटर सेलर्स थी, जिनकी कॉमिक टाइमिंग वे बहुत बड़े फैन हैं।

क्या है कहानी

यह सीरीज सहारनपुर के एक यंग की जर्नी के बारे में है, जो दुनिया का सबसे बड़ा कॉमेडियन बनना चाहता है। हांलाकि वह एक शानदार राइटर है, पर उसमें कॉमिक टाइमिंग की कमी है। तो एक तरह से उसकी सबसे बड़ी एंबिशन की कहानी है। जैसे एक एक्टर में किसी भी रोल में सहजता से स्विच करने की काबिलियत होती है वही हंसमुख में है वह ऐसा है जैसे वह एक ही शरीर में दो अलग-अलग लोग हों। अब वो इसे कैसे यूज करता है यही इस सीरीज की कहानी है।वेब सीरीज में वीर दास के अलावा रणवीर शौरी, मनोज पाहवा, रवि किशन, अमृता बागची, सुहैल नैय्यर, इनामुलहक और रजा मुराद नजर आयेंगे। हंसमुख को निखिल गोंसाल्वेस ने डायरेक्ट किया है और यह 17 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। एम्मे एंटरटेनमेंट और एपलॉड इंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk