कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Vinesh Phogat Admitted in Hospital: पेरिस में चल रहे ओलंपिक में 100 ग्राम बढ़े वजन के कारण बाहर हुईं भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट की तबियत बिगड़ गयी है। वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक डिहाइड्रेशन के कारण वह अस्पताल में एडमिट हैं। उनमें पानी की कमी काफी ज्यादा हो गई है। कहा जा रहा है कि वजन कम करने के चक्कर से वह पूरी रात सोई नहीं थीं। रेसलर विनेश फोगाट के अस्पातल में भर्ती होने की खबर के बाद इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा और भारतीय अधिकारियों की टीम डाक्टरों से संपर्क में है। इसके अलावा उनसे मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं।
विनेश फोगाट के गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद थी
पेरिस में चल रहे ओलंपिक में आज रेसलर विनेश फोगाट के गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद थी। आज विनेश फोगाट 50 किग्रा रेसलिंग के फाइनल में खेलने वाली थीं। पूरे देश की निगाहें आज फाइनल देखने का इंतजार कर रही थी लेकिन तभी अचानक के विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने की खबर आ गयी। रिपोर्ट के मुताबिक खेल से पहले जब आज विनेश फोगाट का वजन नापा गया तो ये 50 किग्रा से 100 ग्राम ज्यादा निकला। विनेश ने वजन कम करने की भी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुईं। इसके बाद उन्हें फाइनल के लिए डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इस मामले ने पूरे को देश को मायूस कर दिया।