मुंबई (मिड-डे)। दबंग की पिछली दो सीरीज में सोनू सूद और प्रकाश राज जैसे दमदार केरेक्टर्स को देखते हुए इसकी तीसरी सीरीज में निगेटिव रोल में नजर आने वाले कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप किच्चा इस समय जी-तोड़ मेहनत में लगे हुए हैं। इस बारे में उनका कहना है कि स्क्रीन पर खुद को सलमान खान के सामने उतारने और उनसे मार खाने के लिए फिजिकल स्ट्रक्चर को भी उसी तरह से डेवलप करना बहुत जरूरी है।

खुद को ढाला है सांचे में

सुदीप कहते हैं, मैंने खुद को उसी सांचे में ढालने के लिए बहुत मेहनत की है। सलमान के पास दिखाने के लिए बहुत अच्छी फिजीक है, पर मेरे पास नहीं थी। किस्मत से जब मैंने मूवी पैहलवान में रेसलर का रोल प्ले किया, तो मैंने खुद को कुछ उसी तरह से डेवलप किया, लेकिन वो इस फिल्म के लिए नाकाफी ही हैं। फिलहाल सुदीप इस समय खुद को परफेक्ट शेप में लाने के लिए जमकर साइकलिंग और स्किपिंग कर रहे हैं।&& &

याद रहेगा वो शूट

सुदीप बताते हैं, फिल्म के क्लाइमेक्स सीन को शूट करने के लिए दहिसर में 26 दिन की शूटिंग शेड्यूल की गई। इस दौरान जबरदस्त फाइट शूट करनी थी। उस समय मौसम काफी ठंड का था और सेट पर कारें जल रही हैं। इस वजह से काफी गर्मी हो गई। इसके साथ ही सेट पर काफी डस्ट भी थी, जिसकी वजह से मैं सफोकेटेड फील कर रहा था। सीन के अकॉर्डिंग मैं मार खाकर गिर गया। इसी दौरान मुझे चेस्ट कंजेशन हुआ, लेकिन इसने मेरे सीन में और जान फूंक दी। &

रवीना टंडन ने खोला सलमान का राज किससे के साथ होते हैं सबसे खुश

व्यूअर्स की प्रियॉरिटी को आंकना होगा

सुदीप कहते हैं, सलमान खान की ऑन और ऑफ स्क्रीन पॉपुलैरिटी को कम्पेयर करें, तो ऑफ स्क्रीन ज्यादा दमदार है। कहने का मतलब है कि मुझे खुद को ऑनस्क्रीन सलमान खान के सामने प्रेजेंट होने लायक बनना है, न कि चुलबुल पांडे के सामने। कुल मिलाकर मुझे खुद को परफेक्टली प्रेजेंट करने के लिए सलमान खान को कॉपी करना होगा। उनका कहना है, एक बात तो साफ है कि व्यूअर्स दबंग में सबसे पहले सलमान खान को देखने पहुंचेंगे। चुलबुल पांडे उनकी दूसरी प्रियॉरिटी में होंगे। इसलिए उनके लेवल में खुद को उतारने के लिए इतनी मेहनत तो करनी पड़ेगी।

hitlist@mid-day.com

सलमान-आलिया की 'इंशाअल्लाह' बंद होने की नई वजह, 'भाईजान' व प्रियंका की अनबन

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk