कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बॉलीवुड में तारे जमीन पर, 3 इडियट्स और छिछोरे जैसी स्टूडेंट्स लाइफ पर बेस्ट फिल्में बनाने के बाद अब विधु विनोद चोपड़ा एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर फैंस के लिए 12वीं फेल मूवी लेकर आ रहे है जो दिल्ली के मुखर्जी नगर में बसने वाले UPSC एस्पायरेंट्स की कहानी है। फिल्म की चर्चा के बीच 3 अक्टूबर को 12वीं फेल का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। कुछ हफ्तों पहले उन्होंने फिल्म का टीजर रिलीज किया था और बताया था कि उनकी फिल्म सबसे टफ कॉम्पिटिटिव एग्जाम यूपीएससी के लिए ट्राई करने वाले लाखों छात्रों की सच्ची कहानियों से इंस्पायर्ड है।
upsc एसपीरेंट की रियल लाइफ स्टोरी
ट्रेलर की बात करे तो इसकी शुरुआत विक्रांत मैसी से होती है जो मूवी में एक्टर मनोज कुमार शर्मा का रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं। वह चंबल के एक गांव से दिल्ली के मुखर्जी नगर में यूपीएससी की तैयारी करने आता है। यहां आकर उसे अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए टॉयलेट साफ करने से लेकर कई छोटे- बड़े काम भी करने पड़ते हैं, क्योंकि परिवार फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रहा है और उसे सपोर्ट नहीं कर सकता। पूरे दिल से मेहनत करने के बाद मनोज का हौसला तब टूट जाता है, जब वो बार-बार एग्जाम में फेल होने लगता है, लेकिन गिरकर वो फिर उठता है, रिस्टार्ट करता है। फिल्म यूपीएससी एस्पिरेंट्स के गिरने और संभलने की कहानी है।
27 अक्टूबर 2023 को रिलीज
अनुराग पाठक की फिल्म इसी नाम की लिखी नॉवेल पर बेस्ड है, जो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी का शानदार सफर बताती है। 12वीं फेल को रियल लोकेशन पर रियल छात्रों के बीच शूट किया गया है। फिल्म में यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों की लाइफ, उनके पेसेंस, हार्ड वर्क, कभी ना हार मानने वाले एटीट्यूड और कभी ना खत्म होने वाली दोस्ती की एक झलक देखने को मिलेगी। 12वीं मूवी 27 अक्टूबर 2023 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म में विक्रांत मेसी लीड रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म को हिंदी के साथ तमिल,तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म उन सभी लोगों के लिए एक ट्रिब्यूट है, जो फेल होने के बाद भी आगे बढ़ने का जज्बा रखते हैं और कभी हार नहीं मानते।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk