बर्मिंघम (पीटीआई)। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर पैर के अंगूठे में चोट के चलते सोमवार को विश्वकप से बाहर हो गए। विजय की जगह मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बता दें मयंक ने भारत के लिए अभी तक एक भी वनडे नहीं खेला है।
शंकर के अंगूठे में फ्रैक्चर
शंकर इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले शिखर धवन हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते टूर्नामेंट बीच में छोड़कर चले गए थे। उनकी जगह रिषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई की मीडिया सेल ने सोमवार को बताया, ' विजय शंकर के बाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्टचर हो गया है जिसे सही होने में कम से कम तीन हफ्ते लगेंगे। ऐसे में वह वर्ल्डकप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। भारतीय टीम मैनेजमेंट आईसीसी से अनुरोध करती है कि शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया जाए।'
मयंक अग्रवाल है बेहतर विकल्प
बता दें मयंक अग्रवाल ने हाल ही में वनडे ट्राई सीरीज में कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। ये सीरीज भारत ए, वेस्टइंडीज ए और इंग्लैंड लाॅयंस के बीच खेली गई थी। जिसमें मयंक् सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मयंक्र अग्रवाल को वर्ल्डकप टीम में शामिल करने का फैसला लिया है। यही नहीं बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों की मानें तो, मयंक बतौर ओपनर भी खेल सकते हैं वहीं अगर अगले दो मैचों में रिषभ पंत नंबर 4 पर फेल रहे तो मयंक को उनकी जगह खिलाया जा सकता है।'
बुमराह ने चोटिल किया था शंकर को
दरअसल भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे और सामने विजय शंकर बल्लेबाजी कर रहे थे। बुमराह ने एक याॅर्कर फेंकी जो सीधे शंकर के पैर में जाकर लगी। इससे शंकर के पैर में चोट लग गई थी। ये चोट काफी गंभीर थी, जिसकी वजह से शंकर को इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं किया गया था।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk