ये माल्या के हैं कॉरपोरेट जेट की खूबियां

266 करोड़ के इस लग्जरी जेट में घर जैसी कई सुविधाएं हैं। एक बार ईंधन भरने के बाद यह मुंबई से अमेरिका जा सकता है। सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट के लिए सेलिंग एजेंट के तौर पर काम कर रही MSTC लिमिटेड ने 25 सीटों वाले इस कॉरपोरेट जेट की ब्रिकी के लिए ग्लोबल ऑनलाइन बिड आमंत्रित किया हैं। विजय माल्या के इस कॉरपोरेट जेट में सीएफएफ 56-5 इंटरनेशनल इंजन लगा है। माल्या का एयरबस 319 कॉरपोरेट जेट दुनियां के महंगे बिजनेस जेट्स में से एक है। माल्या इस जेट का इस्तेमाल घर और ऑफिस दोनों की तरह करते थे। इस जेट में कान्फ्रेंस हाल और मीटिंग रुम भी है। घर की तरह बेडरुम विथ अटैच बाथरूम भी है। माल्या ने इस प्लेन को कस्टमाइज करवाने के लिए 4 करोड़ डॉलर खर्च किए थे।

सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने खटखटाए थे हाईकोर्ट के दरवाजे

सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने 2 मार्च को बॉम्बे हाईकोर्ट में पिटीशन दाखिल कर कहा था कि माल्या की बंद हुई किंगफिशर एयरलाइन ने 32 करोड़ 68 लाख की देनदारी जामा नहीं करवाई है। सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट की माने तो माल्या ने कुल 532 करोड़ रुपये का बकाया डिपार्टमेंट को नहीं चुकाया है। टैक्स विभाग ने माल्या को पिछले साल गिरफ्तार करने का दबाव बनाया था लेकिन माल्य ने 50 लाख का बॉन्ड भर कर जमानत ले ली थी। सर्विस टैक्स् विभाग ने इस आर्डर को बॉम्बे हाईकोर्ट में दोबारा चुनौती देते हुए माल्या की 2 मार्च को कोर्ट में पेशी की मांग की थी। उसी दिन माल्या देश छोड़कर भाग निकले। इस केस की अगली सुनवाई दो दिन बाद 28 मार्च को होनी है।

ई ऑक्शन के जरिए नीलमा होगा माल्या का जेट

माल्या के इस आलीशान जेठ के निरीक्षण की तारीख 2 अप्रैल से 10 मई के बीच तय की गई है। इसके लिए ई ऑक्शन बिडिंग 12-13 मई को रखी गई है। जहां है जो है जैसा भी है और कोई शिकायत नहीं के आधार पर ई ऑक्शन कराया जा रहा है। सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट के लिए सेलिंग एजेंट के तौर पर काम कर रही MSTC लि लिमिटेड ने 25 सीटों वाले कॉरपोरेट जेट की बिक्री के लिए ग्लोबल ऑनलाइन बिड आमंत्रित किए हैं। वहीं नीलामी में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि किंगफिशर हाउस को खरीदने के लिए कोई आगे नहीं आया। अधिकारी के मुताबिक, बेस प्राइज जरूरत से ज्यादा होने के चलते ही कोई इस प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए आगे नहीं आया।

9 हजार करोड़ की कथित धोखाधड़ी का है आरोप

माल्या और किंगफिशर एयरलाइंस के ऊपर बैंकों का लगभग 9 हजार करोड़ रुपए बकाया है। कथित धोखाधड़ी और एयरलाइन के वास्ते लिए गए फंड के डायवर्जन के क्रम में माल्या को कई जांच एजेंसियों ने पूछताछ के लिए तलब किया है। फिलहाल माल्या ब्रिटेन में हैं। माल्या यूनाइटेड स्पिरिट्स का चेयरमैन पद छोड़ने और गैर प्रतिस्पर्धी करार पर दस्तखत के एवज में डियाजिओ से 7.5 करोड़ डॉलर की डील के बाद देश से चले गए थे। उसके बाद से बैंक और अन्य क्रेडिटर्स माल्या को वापस देश में लाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किंगफिशर हाउस का रिजर्व प्राइज 150 करोड़ रुपए रखा गया था, जो बिडर्स को ज्यादा लगा।

Business News inextlive from Business News Desk