किंगफिशर के मालिक विजय माल्या ने अपने एम्पलॉईज को बकाया सैलरी देने से मना कर दिया है. जब किंगफिशर एयरलाइंस के इम्पलॉईज उनसे सैलरी की डिमांड करने पहुंचे तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कह दिया कि जब मेरे पास पैसे ही नहीं हैं तो मैं सैलरी कहां से दूं.
सैलरी नहीं मिलने की वजह से किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारी परेशान हैं लेकिन विजय माल्या कह रहे हैं कि उनके पास पैसे ही नहीं हैं कि वो उनकी सैलरी दे सकें. पिछले अगस्त से किंगफिशर इम्पलॉईज को सैलरी नहीं मिली है और इसके विरोध में फ्राइडे से करीब 60-70 कर्मचारी भूख हड़ताल पर चले गए हैं.
विजय माल्या ने कहा है कि कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश के चलते वो यूनाइटेड स्पिरिट्स और डियाजियो सौदे से आए पैसों से इम्पलॉईज के बकाया नहीं चुका सकते. हालांकि, इम्पलॉईज को ढांढस बंधाने के लिए विजय माल्या ने ये जरूर कहा है कि किंगफिशर के सीईओ संजय अग्रवाल उनके साथ बैठक करेंगे. लेकिन, पिछली बैठकों से कोई फायदा नहीं हुआ इसलिए इम्पलॉईज और बैठक नहीं करना चाहते और वो हड़ताल जारी रखेंगे.
Business News inextlive from Business News Desk