कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Sidhartha Mallya Wedding: भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या फाइनली अपनी लांगटाइम गर्लफ्रेंड जैस्मीन संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी समारोह में फैमिली व क्लोज फ्रेंड ही शामिल हुए। खास बात यह है कि इसमें क्रिश्चियन और हिंदू दोनों परंपराओं को निभाया गया। सिद्धार्थ माल्या और जैस्मीन ने पहले यूके में विजय माल्या के हर्टफोर्डशायर एस्टेट में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की। इस दाैरान सिद्धार्थ ने ब्लैक कलर का ट्राउजर और बो टाई के साथ एक फार्मल ग्रीन कलर का कोट पहना था, जबकि जैस्मीन ने एक व्हाइट कलर का गाउन पहना था।

बेहद खूबसूरत लग रहा था कपल
क्रिश्चियन रीति-रिवाजों के बाद हिंदू रीति-रिवाजों को भी निभाया गया। इस दाैरान ब्राइड जैस्मीन ने पिंक व रेड कलर का लहंगा पहना था। इस ड्रेस में जैस्मीन बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं सिद्धार्थ ब्लैक कलर के कुर्ते-पायजामे के साथ काफी डैशिंग लग रहे थे। खुद दूल्हे सिद्धार्थ माल्या ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी शादी की पिक्चर्स शेयर की हैं । इस फंक्शन में क्रिस गेल और ललित मोदी जैसे अन्य लोग शरीक हुए।लॉस एंजिल्स में जन्मे और लंदन और यूएई में पले-बढ़े सिद्धार्थ माल्या विजय माल्या और उनकी पहली पत्नी समीरा तैयबजी माल्या के बेटे हैं।

International News inextlive from World News Desk