नई दिल्ली (आईएएनएस)। बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल इस बात से खुश हैं कि उनकी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं क्योंकि अब लोग उनकी फिल्मों को खुद देख सकते हैं और यह तय कर सकते हैं कि वे किसी को देखना पसंद करेंगे या नहीं। विद्युत की आने वाली फिल्में - यारा "और" खुदा हाफ़िज "ने पारंपरिक सिनेमा हाॅल रिलीज को दरकिनार कर दिया है और क्रमशः ओटीटी प्लेटफार्मों जी 5 और डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज किया जाएगा।
दर्शक खुद ले सकते हैं निर्णय
विद्युत का कहना है कि वह निराश नहीं हैं कि ये फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं होंगी। विद्युत ने आईएएनएस को बताया, "जीवन में किसी भी चीज को लेकर मैं निराश नहीं होता। जैसे वे कहते हैं, जब सही समय आता है, तो सही चीजें होती हैं। हो सकता है, यह सही समय हो। सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने के बारे में। यह बहुत अच्छा है। पूरे देश को मेरी फिल्में देखने की जरूरत है। ऐसे लोग हैं जो एक विद्युत् जामवाल फिल्म नहीं देखेंगे। अब उन्हें पता चलेगा कि यह लड़का कौन है और फिर निर्णय ले सकते हैं।'
जंगली हिट हुई थी ऑनलाइन
एक्टर ने आगे कहा, 'आम तौर पर, क्या होता है। लोग सिनेमाघरों में नहीं जाते क्योंकि आलोचकों की अपनी राय है। अपनी फिल्म" जंगली "का एक उदाहरण देते हुए, विद्युत ने दावा किया, 'जंगली' ने सिनेमाघरों में 100 करोड़ रुपये का व्यवसाय नहीं किया लेकिन यह सभी ओटीटी प्लेटफार्मों पर नंबर एक रेटेड फिल्म है। आलोचकों ने फिल्म का आनंद नहीं लिया और उन्होंने जो लिखा उसने लोगों को थिएटर में जाने नहीं दिया। अब, लोग इसे अपने दम पर देख सकते हैं और तय कर सकते हैं कि वे किसी को देखना चाहते हैं और किसे नहीं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk