लॉस एंजिलिस (प्रेट्र)। वर्ष 2021 के ऑस्कर अवार्ड की कमेटी में कुल 395 सदस्यों में बॉलीवुड की अभिनेत्री विद्या बालन और मां-बेटी की फिल्म निर्माता जोड़ी शोभा कपूर और एकता कपूर को भी शामिल हैं। सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड माने जाने वाले ऑस्कर्स की गवर्निंग बॉडी द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आ‌र्ट्स एंड साइंसेज ने इस साल 395 फिल्म उद्योग की हस्तियों को शामिल किया है। इसमें दुनिया भर से फिल्म अभिनेता व अभिनेत्रियों, निर्माताओं, निर्देशकों और फिल्मों से जुड़े विभिन्न तरह के तकनीशियनों को शामिल किया गया है।

इस साल 395 मेंबर्स की कमेटी
इन 395 नामों में बॉलीवुड से विद्या बालन, एकता कपूर और शोभा कपूर शामिल हैं।एकेडमी ने साल 2016 में दुनिया भर से रिकॉर्ड 928 लोगों में कमेटी में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था। इसमें भारत से शाहरुख खान, दिवंगत सौमित्र चटर्जी, तब्बू, आदित्य चोपड़ा नसीरुद्दीन शाह, डॉली अहलूवालिया, बल्लू सलूजा, अनिल मेहता, मेहदाबी मुखर्जी जैसे नामों का शुमार था। इसके बाद साल 2020 में भी ऑस्कर कमेटी की तरफ से कई भारतीय फिल्मकारों और तकनीशियनों को कमेटी में शामिल होने का निमंत्रण मिला था।

50 देशों के लोग शामिल
इस सूची की अन्य मशहूर हस्तियों की बात करें तो इसमें रॉबर्ट पैटिसन, लावेरने कॉक्स, वैनिसा किर्बी, स्टीवेन यून जैसे लोग शामिल हैं। ऑस्कर के लिए फिल्मों की वोटिंग करने के लिए तैयार की गई 2021 की इस क्लास में 46 फीसद महिलाएं, 39 फीसद अंडर रिप्रेजेंटेड समूहों और 53 फीसद दुनियाभर के 50 देशों से लोग शामिल किए गए।

विद्या बालन रही चर्चा में
आपको बता दें कि इन दिनों विद्या फिल्म 'शेरनी' को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। एकेडमी ने इस साल अपनी गवर्निंग बॉडी की जिस सूची में विद्या बालन को शामिल किया है, उसमें विद्या बालन के नाम के आगे उनकी दो बेहद चर्चित फिल्मों- 'कहानी' और 'तुम्हारी सुल्लु' का जिक्र किया गया है। वहीं, एकता कपूर और शोभा कपूर दोनों ही बालीवुड और टीवी जगत की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर्स में एक मानी जाती हैं और उन्होंने द डर्टी पिक्चर, ड्रीम गर्ल, वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई, उड़ता पंजाब जैसी कई सुपरहिट फिल्में प्रोड्यूस की हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk