उनका नाम ही सबसे पहले   

अभिनेता और निर्देशक भगवान दादा के फिल्मी सफर पर बन रही इस मराठी फिल्म का निर्माण मोनीष बाबरे कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस फिल्म से नामवर अभिनेता को हिंदी फिल्मों में उनके योगदान के लिए सम्मान देने का प्रयास है। वहीं कालाकारों के चयन को लेकर उनका कहना है कि इसमें अभिनेत्री गीता बाली का किरदार महत्वपूर्ण हैं। जिससे इसके लिए 37 वर्षीय अभिनेत्री विद्या बालन का चयन हुआ है। इस किरदार में उनसे बेहतर कोई और नहीं फिट हो सकता है। चयन के समय उनका नाम ही सबसे पहले लिया गया था। फिल्म में वह अतिथि भूमिका में होंगी और उन्हें हिंदी बोलनी होगी। इतना ही नहीं उनका यह भी कहना है कि विद्या बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जरूर जीतेंगी।

मराठी फिल्मों में डेब्यू

गौरतलब है कि इस फिल्म को लेकर अभिनेत्री विद्या बालन भी काफी खुश हैं। वह भी कह चुकी हैं कि भले ही इस फिल्म में वह अतिथि भूमिका में हो लेकिन यह किरदार उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसके लिए वह काफी अच्छे से तैयारी कर रही हैं। उनका कहना है कि जैसे ही उनके पास इस रोल का ऑफर आया था। उन्होंने पटकथा पढ़ने के तुरंत बाद ही हामी भर दी थी। इस फिल्म से विद्या बालन मराठी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है। सूत्रों की मानें तो मेकअप कलाकार विद्याधर भत्ते ने इस फिल्म में चयन टीम को विद्या का नाम सुझाया था। विद्याधर भत्ते विद्या बालन के साथ नाम करने की वजह से उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं।

inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk