UPPSC के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जोरों पर, रात भर बजाई डुगडुगी, सुबह गाया सामूहिक राष्ट्रगान। प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात, सैकड़ों प्रतियोगी छात्र आयोग के दफ्तर के बाहर जमा हुए और पूरी रात विरोध प्रदर्शन करते रहे। इस विरोध में महिला अभ्यर्थियों की भी खास भागीदारी रही, जो रातभर आयोग दफ्तर के बाहर डटी रहीं। छात्रों का विरोध कैंडल लाइट्स, मोबाइल टॉर्च और बोतलें बजाकर और जोरदार नारेबाजी के साथ जारी रहा। सुबह राष्ट्रगान भी किया.आयोग के दफ्तर के बाहर का इलाका इस आंदोलन के कारण छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। इस आंदोलन से छात्रों की आवाज शासन और प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, और आयोग पर दबाव बनाया जा रहा है कि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई हो। प्रतियोगी छात्र इस मुद्दे पर एकजुट होकर आयोग के निर्णयों पर पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।