छात्र आंदोलन के आगे झुका UPPSC, दो शिफ्ट में परीक्षा कराने का फैसला वापस, PCS और RO-ARO परीक्षा टली। पिछले चार दिनों से प्रयागराज में लगभग हजारों छात्रों ने यूपीपीएससी के मुख्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन कर रहे थे, शाम होते ही सरकार बैकफुट पर आ गई। भारी विरोध के बाद, यूपीपीएससी ने आखिरकार छात्रों की बात मानते हुए दोनों परीक्षाओं को फिलहाल टालने का ऐलान कर दिया है। दो दिन में और दो शिफ्ट में परीक्षा कराने का फैसला भी वापस ले लिया गया है। यह निर्णय छात्रों के लिए एक बड़ी जीत मानी जा रही है। बता दें, छात्रों का प्रमुख मुद्दा था PCS और RO-ARO परीक्षाओं को टालना, जो आयोग ने प्रारंभ में दो शिफ्ट में आयोजित करने का निर्णय लिया था। छात्रों ने इन परीक्षाओं में पारदर्शिता, निष्पक्षता और समय की मांग करते हुए यूपीपीएससी पर दबाव बनाया था।